पुलिस प्रशासन की बात ना मानी तो अब चलेंगी लाठियाँ, पुलिस को दोष नही दिया जाना चाहिये, क्यो लाठियाँ










पुलिस प्रशासन की बात ना मानी तो अब चलेंगी लाठियाँ, पुलिस को दोष नही दिया जाना चाहिये, क्यो लाठियाँ

TOC NEWS @ www.tocnews.org




ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567




नागदा जं. . औद्योगिक शहर नागदा मे नोवल-19 काेराेना वायरस से अामजनाें काे बचाव हेतू अलर्ट करने के बाद भी लाेग बेवजह बाजाराें की सडको पर घूमते दिख रहे है। जबकी पुलिस प्रशासन लगातार मोबाइल वेन के द्वारा लोगो को सतर्क रहने की अपील कर रही है, उसके बावजूद भी आम जनता मे जागरुकता का अभाव नजर आ रहा है।




इतनी समझाइश के बाद अब पुलिस प्रशासन एक्शन मोड मे आने कि तैयारि में है। पुलिस प्रशासन ने मंगलवार की सुबह अाम जन मानस काे समझाइश देते हुवे दाेपहर में फ्लैग मार्च निकालकर चेतावनी भरा संदेश भी दीया है। उसके बाद भी जब लाेग बाजार में बे-वजह घूमते नजर आए ताे पुलिस एक्शन मोड में आ ही गई अाैर रात लगभग 7 बजे लाठी भाजना प्रारम्भ कर दीया। पुलिस द्वारा अब काेई ढिल नहीं बरती जाएगी।


इनका क्या कहना है जाने - श्री आर पी वर्मा SDM नागदा, श्री मनोज रत्नाकर CSP नागदा





मेडिकल स्टोर,सब्जी, दूध, किराना सामाग्री खरीदी के लिए जाे समय निर्धारित किया गया है, उसी समय में परिवार का काेई भी एक सदस्य बाजार पहुंच कर खरीददारी करें। वही निर्धारित समय के बाद अगर कोई दुकान खुलती है अाैर अामजन बेवजह घूमते हुए नजर अाते है ताे उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।



खरीददारी करने जारी किया शेड्यूल




एडीएम डाॅ.अारपी तिवारी ने नगर वाशियो काे राहत देते हुवे खरीददारी के लिए एक निर्धारित समय सीमा जारी कि है। जिसके अनुशार सुबह 6 बजे से 9 बजे तक अाैर दाेपहर 3 बजे से 5 बजे तक दूध वितरण का समय। सुबह 8 बजे से दाेपहर 1 बजे तक फल व सब्जी का समय और शाम 4 बजे तक किराना दुकान खुली रखने का समय निर्धारित किया है। इसके बाद भी अगर काेई दुकान खुलती रहती है अाैर आम जनता बाहर घूमते दिखाई देते है ताे पुलिस द्वारा कार्यवाही की जायेगी।





नगर मे प्रमुख मार्गों पर लगभग 02 किमी. का फ्लैग मार्च किया गया, एसडीएम अारपी वर्मा, सीएसपी मनाेज रत्नाकर, मंडी थाना प्रभारी श्यामचंद्र शर्मा, तहसीलदार विनाेद शर्मा, नायब तहसीलदार सलाेनी पटवा ने पुलिस बल के साथ चंबल सागर मार्ग, किल्कीपूरा चाैराहा, मिर्ची बाजार, एमजी राेड, जवाहर मार्ग, बस स्टैंड तक 2 किमी का फ्लेग मार्च किया। खुली दुकानाें काे बंद करवाया गया। घर के बाहर बैठे लाेगो काे घर में बैठने की समझाइश दी गई। कही ना कही यह एक चेतावनी ही माने क्यो की जो प्रशासन आज प्यार की भाषा का प्रयोग करता नजर आया वही कल नगर ओर जनता के स्वास्थ के लिये सख्ती करते हुवे उग्र भी हो जायेगा इसमे कोई संदेह नही।




Popular posts
ट्रक यूनियन ने ट्रैफिक प्रभारी पूर्णिमा मिश्रा पर लगाए अवैध वसूली करने के आरोप
Image
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के उप सचिव के घर आयकर विभाग की रैड, निकला 100 करोड़ कैश व 25 किलो सोना
Image
डेलनपुर फंटे पर हुई आशीर्वाद फाइनेंस के एजेंट के साथ लूट का पुलिस ने किया खुलासा
Image
कोराना पॉजिटिव शव के साथ ही कर डाला घिनौना खेल, भोपाल के तहसीलदार का अमानवीय चेहरा सामने आया, यह धरती का भगवान नहीं, खलनायक निकला
Image
एडिशनल एसपी क्राइम ब्रांच निश्चल झरिया के विरुद्ध न्यायिक जांच की मांग, थाने में बैठाकर समझौता करवाने का आरोप, नहीं करने पर फर्जी मुकदमे में फ़साने की धमकी
Image