शहर में अब 44 जगहों पर सुबह 5 से 9 बजे के बीच ले सकते है सब्जी, दूध, अण्डा व फल |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़ // उत्सव वैश्य : 9827482822
रायगढ़, कलेक्टर श्री यशवंत कुमार के निर्देश पर शहर में सब्जी, अण्डे व दूध के लिए लगाये जाने वाले स्टॉलों की संख्या बढ़ा दी गई है। गत दिवस नगर निगम आयुक्त द्वारा जारी आदेश के अनुसार 24 जगह चिन्हांकित किए गए थे। जिसे बढ़ाकर अब 44 कर दिया गया है। जिन जगहों पर पर व्यापारी प्रात: 5 बजे से 9 बजे तक स्टॉल लगाकर सब्जी, फल, दूध व अण्डों का विक्रय कर सकते है।
इन स्टॉलों पर आवश्यक व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस बल के साथ नगर निगम के कर्मचारी मौजूद रहेंगे। एक स्टाल से दूसरे स्टाल के बीच की दूरी कम से कम 10 फीट होगी। सब्जी विक्रेता उक्त स्थलों में सब्जी के दो स्टाल लगायेंगे, इसके साथ एक-एक स्टाल दूध व अण्डे के लिए भी लगाया जायेगा। इस दौरान विक्रेताओं तथा खरीददारों को एक दूसरे से कम से कम एक मीटर की दूरी बनाकर रखनी होगी। राशन व किराना की दुकानें भी सुबह 5 से 9 बजे तक ही खुली रहेंगी। यह आदेश आगामी आदेश पर्यन्त प्रभावशील रहेगा।
नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत जिन जगहों पर स्टाल लगाने हेतु आदेशित किया गया है इनमें शहर के हण्डी चौक, सत्तीगुड़ी चौक, कोतरा रोड थाना के पास, अटल चौक, कांग्रेस कार्यालय स्टेशन चौक, गांधी गंज, अंबेडकर चौक, शहीद चौक, हेमु कालोनी चौक, चक्रधर नगर चौक, मिनी माता चौक, टीवी टॉवर के पास, नगर निगम काम्पलेक्स एसपी कार्यालय के पास, बिग बाजार के पास, गौरीशंकर मंदिर के चबुतरे पर, बोइरदादर चौक, डिग्री कालेज स्टेट बैंक के पास, बेलादुला खर्राघाट के पास, सेन्ट्रल स्कूल के पास, केवड़ाबाड़ी चौक, चांदनी चौक, राजापारा महल के पास, विजयपुर चौक,
ढिमरापुर चौक, पतरापाली हाट-बाजार के पास, गोरखा स्कूल के पास, न्यू प्रतीक्षा बस स्टैण्ड जूटमिल, भगवानपुर चौक, छातामुड़ा चौक, सारंगढ़ बस स्टैण्ड, मिट्ठुमुड़ा कालिंदी कुंज के पास, रामभांठा पुल के पास, स्टेट बैंक मेन ब्रांच के सामने, महिला काम्पलेक्स गौशाला के सामने, लोचन नगर सिचाई आफिस के पास, कारगिल चौक, गल्र्स कालेज के सामने, पंजरी प्लाट ऑडिटोरियम के पास, गांजा चौक, श्याम पेट्रोल पंप, दिनदयाल पुरम रोड के पास, दशरथ पान ठेला के पास, चांदमारी चौक एवं कांशीराम चौक शामिल है।