श्रमिकों की तत्काल सहायता के लिए कलेक्टर की अध्यक्षता में बनी समिति राज्य एवं जिला स्तर पर हेल्पलाईन नंबर जारी

TOC NEWS @ www.tocnews.org


जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 


रायगढ़, राज्य शासन नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) से उत्पन्न परिस्थितियों के परिपेक्ष्य में संकटापन्न जरूरतमंद पंजीकृत श्रमिकों एवं कर्मकारों को आवश्यकतानुसार तात्कालिक सहायता प्रदान करने हेतु निर्णय लिया है।


ज्ञात हो कि राज्य शासन द्वारा जरूरतमंद पंजीकृत श्रमिकों एवं कर्मकारों की सहूलियत के लिए विभाग द्वारा राज्य स्तर पर हेल्पलाइन नंबर स्थापित की गई है। जिसका मोबा.नं. 91098-49992 एवं टेलीफोन नंबर-0771-2443809 है। इसी प्रकार जिले में कलेक्टर श्री यशवंत कुमार की अध्यक्षता में जिला समिति का गठन किया गया है।


जिसमें नोडल अधिकारी अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री राजेन्द्र कुमार कटारा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी सदस्य तथा सहायक श्रमायुक्त श्री विकास सरोदे को सदस्य सचिव बनाया गया है। समिति द्वारा प्रकरणवार सहायता एवं आवश्यकताओं का आंकलन करते हुए तत्काल अथवा 24 घंटे के भीतर निर्णय कर कार्यवाही करेगी।


श्रमिकों की सहायता हेतु जिला हेल्पलाईन नंबर 98261-79404 तथा 9993842789 जारी किया गया है। इसके अतिरिक्त श्रमिक राज्य हेल्पलाईन नंबर तथा 112, 104 एवं 1100 में भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है।