आबकारी मंत्री के रायगढ़ प्रवास का दिखा असर, 03 दिन के अभियान में 260 लीटर शराब हुई जप्त
आबकारी मंत्री के रायगढ़ प्रवास का दिखा असर, 03 दिन के अभियान में 260 लीटर शराब हुई जप्त

TOC NEWS @ www.tocnews.org


जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 



08 दोपहिया तथा 01 पिकअप वाहन जब्त



रायगढ़ . दिनांक 18.04.2020 के शाम छत्तीसगढ़ शासन के आबकारी मंत्री श्री कवासी लखमा का जिले में आगमन हुआ था ।


आबकारी मंत्री जी द्वारा पत्रकारों से चर्चा में यह बताया गया था कि लॉक डाउन में आवश्यक सेवाओं की दुकानें खुली है, शराब दुकानें बंद होने से लोग अवैध शराब की व्यवस्था करने की कोशिश करेंगे । 


उनके द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध ज्यादा से ज्यादा कार्यवाही करने कहा गया ,जिसके बाद दिनांक 19, 20 एवं 21 की शाम तक जिले में आबकारी एक्ट के विरुद्ध अभियान चलाकर ताबड़तोड़ कार्यवाही की गई । जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र अंतर्गत इन 3 दिनों में 41 प्रकरणों में 42 व्यक्तियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है जिसमें 260 लीटर शराब की जब्ती की गई है।


इनमें 9 प्रकरणों में 10 व्यक्तियों के विरुद्ध 34(2)59 (क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपियों को जेल भेजा गया है, जिसमें शराब 178 लीटर शराब जप्त किया गया है । पुलिस विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है साथ ही आबकारी विभाग द्वारा भी कार्यवाही की जा रही है ।