अवैध शराब बिक्री पर जारी है रायगढ़ पुलिस की प्रभावी कार्यवाही, प्रतिदिन बनाए जा रहे हैं 20 से 25 मामले |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़ // उत्सव वैश्य : 9827482822
- पिछले 3 दिन में बनाए गए 72 प्रकरण, जप्त हुए 352 लीटर कच्ची महुआ शराब
- टी.आई. आशीष वासनिक की टीम ने 6 प्रकरणों में किए 80 लीटर महुआ शराब जप्त
रायगढ़. जैसा कि गत दिनों एडिशनल एसपी रायगढ़ श्री अभिषेक वर्मा द्वारा मीडिया के साथियों को बताया गया था कि थानों में चोरी और सड़क दुर्घटनाओं के मामलों में कमी आई है साथ ही अन्य अपराध के आंकड़े कम हुए हैं किंतु पीड़ितों के पुलिस थाना/चौकी आकर अपनी रिपोर्ट निरंतर दर्ज कराई जा रही है ।
प्रकरणों के आंशिक रूप से आई कमी को अब शराब कोचिंग द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री करने के कारण पिछले 2-3 दिनों से पुलिसिया कार्यवाही से थानों में दर्ज प्रकरणों की संख्या औसत तक आ गई है ।
एडिशनल एसपी ने बताया कि " यह पुलिस का रूटीन काम है अवैध शराब की बिक्री होगी तो पुलिस की कार्यवाही जारी रहेगी " ।
पिछले 3 दिन दिनांक 14.04.2020 को 27 प्रकरण 15.04.2020 को 23 प्रकरण और 16.04.2020 को 22 प्रकरण केवल कच्ची महुआ शराब के बनाए गए हैं । उसी प्रकार इन 3 दिनों में 94 प्रकरण मोटर व्हीकल एक्ट के विरुद्ध बनाए गए हैं जो लाक डाउन में अनावश्यक घूमते पाए गए। इनमें कुछ वे लोग हैं जो बगैर मास्क या कपड़े से मुंह ढके बिना घूमते पाए गए थे जिनके विरुद्ध पृथक से नगर निगम द्वारा जुर्माना वसूला गया है ।
वहीं सारंगढ़ टीआई आशीष वासनिक की टीम द्वारा आज ही 06 प्रकरण कच्ची महुआ शराब के बनाए गए हैं जिसमें करीब 80 लीटर कच्ची महुआ शराब की जब्ती की गई है ।