एसडीएम कर रहे थल बल के साथ मुलताई का निरीक्षण, नियमों का पालन न करने वालों पर हो रही है, कार्यवाही
एसडीएम कर रहे थल बल के साथ मुलताई का निरीक्षण, नियमों का पालन न करने वालों पर हो रही है, कार्यवाही

TOC NEWS @ www.tocnews.org


ब्यूरो चीफ मुलताई, जिला बैतूल // तनवीर सिंह सौलंकी : 8839762253 


मुलताई । नियमों का उल्लंघन करने वाले दुपहिया वाहनों के चालक और किराना  दुकान खुली होने पर की गई सख्त कार्यवाही। टी ओ सी न्यूज के सर्वे के अनुसार आज मुलताई के एसडीएम से वार्तालाप हुई जिसमें उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशासन अपना मुस्तैदी से रात्री में भी कार्य कर रही हैं।













एसडीएम कर रहे थल बल के साथ मुलताई का निरीक्षण, नियमों का पालन न करने वालों पर हो रही है, कार्यवाही 

दिन-रात लॉक डाउन के नियमों का पालन किया जा रहा है जो भी नियम का उल्लंघन करते हैं उनके विरुद्ध नियमों के अनुसार कार्यवाही की जा रही है आज दिनांक 16/04/2020 को एस डी एम सी एल चिनाब, तहसीलदार सृष्टि शाह, तहसीलदार परतेती, नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) राहुल शर्मा और मुलताई थाना के टीआई मनोज सिंह अपने थल बल के साथ मुलताई के विभिन्न मार्गो से होकर औचिक निरीक्षण किया और लॉक डाउन के नियम तोड़ने पर कार्यवाही की।











एसडीएम कर रहे थल बल के साथ मुलताई का निरीक्षण, नियमों का पालन न करने वालों पर हो रही है, कार्यवाही

आज लॉक डाउन का 23 वा दिन है और लॉक डाउन फेस 2 का दूसरा दिन हैं ।