गोदाम में चोरी की नियत से घुसे युवक को मोहल्लेवालों ने पकड़ा, गया जेल |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
आरोपी के विरूद्ध राकेश अग्रवाल की रिपोर्ट पर अप.क्र. 314/2020 धारा 457, 380, 511 भादंवि दर्ज
रायगढ़, पुलिस चौकी जुटमिल अन्तर्गत फटहामुडा जाने वाले रास्ते पर राकेश अग्रवाल का गोदाम है, जिसमें पुराने सामान लोहा रखा हुआ है । दिनांक 21.04.2020 के दोपहर मुकेश सिदार गढउमरिया उपर पारा के रहने वाला गोदाम चोरी करने के लिए अंदर घुसा था जिसे आसपास के लोग पकड़ लिये और राकेश अग्रवाल को बताये ।
राकेश अग्रवाल द्वारा पुलिस चौकी की सूचना दिया गया । जुटमिल स्टाफ द्वारा आरोपी मुकेश सिदार पिता सिदार उम्र 21 वर्ष निवासी गढउमरिया उपरपारा चौकी जुटमिल को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । आरोपी के विरूद्ध राकेश अग्रवाल की रिपोर्ट पर अप.क्र. 314/2020 धारा 457, 380, 511 भादंवि दर्ज किया गया है ।