गोदाम में चोरी की नियत से घुसे युवक को मोहल्लेवालों ने पकड़ा, गया जेल
गोदाम में चोरी की नियत से घुसे युवक को मोहल्लेवालों ने पकड़ा, गया जेल

TOC NEWS @ www.tocnews.org


खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036



आरोपी के विरूद्ध राकेश अग्रवाल की रिपोर्ट पर अप.क्र. 314/2020 धारा 457, 380, 511 भादंवि दर्ज



रायगढ़, पुलिस चौकी जुटमिल अन्तर्गत फटहामुडा जाने वाले रास्ते पर राकेश अग्रवाल का गोदाम है, जिसमें पुराने सामान लोहा रखा हुआ है । दिनांक 21.04.2020 के दोपहर मुकेश सिदार  गढउमरिया उपर पारा के रहने वाला गोदाम चोरी करने के लिए अंदर घुसा था जिसे आसपास के लोग पकड़ लिये और राकेश अग्रवाल को बताये । 


इसे भी पढ़ें :- गुलाब सिंह बघेल ने मृतक को दी मुखाग्नि ख़बर झूठी : कोरोना संक्रमित मृतक प्रेम मेवाड़ा के पुत्र संदीप मेवाड़ा ने लगाया प्रशासन और तहसीलदार गुलाब सिंह बघेल पर झूठी वाहवाही लूटने का आरोप, वीडियो में बताई हकीकत


राकेश अग्रवाल द्वारा पुलिस चौकी की सूचना दिया गया । जुटमिल स्टाफ द्वारा आरोपी मुकेश सिदार पिता सिदार उम्र 21 वर्ष निवासी गढउमरिया उपरपारा चौकी जुटमिल को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । आरोपी के विरूद्ध राकेश अग्रवाल की रिपोर्ट पर अप.क्र. 314/2020 धारा 457, 380, 511 भादंवि दर्ज किया गया है ।


इसे भी पढ़ें :- पुलिस की अंधाधुन पिटाई से किसान की मौत, फरियादी के मरणोपरांत बयान वीडियो देखें, SP अमित सिंह को हटाया