ग्राम अम्बोरी में चला रेस्क्यू ऑपरेशन 2 शवों को निकाला गया, वीडियो में देखें पूरी ख़बर |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ मुलताई, जिला बैतूल // तनवीर सिंह सौलंकी : 8839762253
ग्राम अम्बोरी में चला रेस्क्यू ऑपरेशन, दोनों शवों को निकाल लिया गया
मुलताई. मुलताई से लगभग 10 किलोमीटर दूर ग्राम अम्बोरी में 1:00 बजे से रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा था । जिसमें मुलताई प्रशासन थल बल के साथ मजदूरों को निकालने में लगा हुआ था। पोक लेंड एवं जेसीबी की सहायता से लगातार धसे हुए कुँए की खुदाई चल रही थी ।
ग्राम अम्बोरी में चला रेस्क्यू ऑपरेशन की वीडियो में देखें पूरी ख़बर एक क्लिक पर
सूत्रों के मुताबिक 8:30 तक दोनों शवों को निकाल लिया गया था। वहीं घटनास्थल पर एसडीएम एसडीओपी नम्रता सोंधिया मुलताई टीआई मनोज सिंह मौजूद थे। के साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने मजदूरों को निकालने का भरसक प्रयास किया। स्वास्थ्य विभाग की टीम एवं 108 संजीवनी भी घटनास्थल पर मौजूद थी।