कोरबा जिले से आने-जाने वाले अंदरुनी मार्ग अस्थायी रूप से बंद, बॉर्डर के गांव में जाकर दिए समझाइश



कोरबा जिले से आने-जाने वाले अंदरुनी मार्ग अस्थायी रूप से बंद, बॉर्डर के गांव में जाकर दिए समझाइश




TOC NEWS @ www.tocnews.org




जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 




  • धर्मजयगढ़ पुलिस के साथ क्षेत्र के रहवासी भी जागरूक.

  • एसडीओपी धरमजयगढ़ द्वारा बॉर्डर के गांव में जाकर दिए समझाइश



पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन पर जिले के सभी बॉर्डर पर चेकिंग बढ़ा दी गई है । वहीं पिछले दिनों कोरबा जिले में कोरोना वायरस के नए संक्रमित मिलने से कोरबा जिले से रायगढ़ जिले में प्रवेश करने वाले मुख्य मार्गों पर चेक पॉइंट्स पर जवान पहले से ही मुस्तैद हैं ।





साथ ही जंगल व गांव के अंदरुनी रास्तों से होकर जिले में प्रवेश करने वाले मार्गो पर पड़ने वाले गांव को आज एसडीओपी धर्मजयगढ़ श्री सुशील कुमार नायक चेक करने पहुंचे । उन गांवों के भ्रमण में एसडीओपी खरसिया ने पाया कि गांव वाले कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर फिक्रमंद है और स्वयं ही अपने गांव के रास्तों को पेड़ों की झाड़ियां, डंगाल डालकर अवरुद्ध किए हैं ।





एसडीओपी धर्मजयगढ़ द्वारा गांव के लोगों को समझाइश दी गई कि सीमावर्ती जिले में कोरोनावायरस के संक्रमित पाए गए हैं कोई भी व्यक्ति गांव में आकर ठहरता है तो उसकी सूचना थाने में दें अनावश्यक किसी भी को परेशान ना करें और स्वयं लाक डाउन का पालन कर घरों में रहे अनावश्यक बाहर न घूमें ।