नागदा के मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने पीपीई किट का किया वितरण, योद्धाओं के कार्य की प्रशंसा की उत्साह बढ़ाया
नागदा के मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने पीपीई किट का किया वितरण, योद्धाओं के कार्य की प्रशंसा की उत्साह बढ़ाया

ANI NEWS INDIA @ http://aninewsindia.com


ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567


नागदा जं.। नगर पालिका कार्यालय नागदा के सी एम ओ श्री सतीश मठसेनिया व नोडल अधिकारी श्री बसत रघुवंशी के मार्गदर्शन में स्वच्छता निरीक्षक कन्हैयालाल चौहान व कुशल धौलपुरे ललितदास पंथी व राकेश पवार ने ऐसे नगर पालिका कर्मी जो क्वारन्टीन व कंटेन्मेंट एरिया में कार्य करने वाले 14 कोरोना योद्धाओं को अपने बचाव, सुरक्षा को ध्यान रखते हुए पीपीई किट वितरण किया ।



इसी प्रकार मंडी थाना प्रभारी श्री श्यामचरण शर्मा व बिरलाग्राम थाना प्रभारी श्री अभिनव चौकसे को एक पीपीई किट व टेम्प्रेचर मशीन भेट की श्री सतीश जी मठसेनिया ने बताया कि नपा के कर्मचारि आज के इस संकट की घड़ी में हर प्रकार से अपने कार्य के प्रति जागरुक व सजग है सभी योद्धाओं के कार्य की प्रशंसा की गई व तालिया बजाकर उनका उत्साह बढ़ाया । इस दौरान पिंटू कल्याणे व संदीप चौहान पिंटू सिंदल ,राकेश भाटी , लाल सिंह कुशवाह आदि उपस्थित थे।