पत्रकार को गाड़ी से रोदने का षड्यंत्र, गाड़ी से ठोककर जान से मरने की कोशिश, प्रकरण दर्ज, आरोपी व्यापारी की साजिश का ऑडियो वायरल



पत्रकार को गाड़ी से रोदने का षड्यंत्र, गाड़ी से ठोककर जान से मरने की कोशिश, प्रकरण दर्ज, आरोपी व्यापारी की साजिश का ऑडियो वायरल




TOC NEWS @ www.tocnews.org




खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036




नेपा नगर. पूरे भारत देश  की जनता को कोरोना वायरस से  बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 3 मई तक लॉक  डाउन लगाया गया है l  दिहाड़ी मजदूर तक अपने घर में बैठकर  लॉक डाउन का पालन करते नजर आ रहे हैं वहीं दूसरी ओर नेपानगर के रसूखदार साधन संपन्न व्यापारी रौनक जैन चंद रुपए कमाने की  लालच मे लोगों को मौत के घाट उतारने को भी आमादा है रौनक जैन के वायरल हुए वीडियो से साफ जाहिर होता है कि पत्रकारों को गाड़ी से उड़ा देने की किस तरह साजिश रची थी l




इस बिल्डिंग मैटेरियल व्यापारी ने सोची समझी साजिश के तहत चेकपोस्ट के नियमों को तोड़ा उसके बाद रास्ते में आए पत्रकारों को उड़ा दिया इतना संगीन मामल होने के बावजूद भी पुलिस ने मामूली धाराओं में मामला दर्ज किया है जिसे लेकर अब जिले के समस्त पत्रकार बिल्डिंग मटेरियल व्यापारी पर सोची समझी साजिश के तहत पत्रकारों पर हमला करने  उसके बाद अपने आप को बचाने के लिए पत्रकारों के खिलाफ झूठी साजिश का षड्यंत्र रचना ऐसे संगीन आरोप के तहत कार्रवाई किए जाने की मांग करते नजर आ रहे हैं l 








ने बताया कि व्यापारी के खिलाफ लॉक डाउन  उल्लंघन और वाहन दुर्घटना का मामला दर्ज किया गया है ऑडियो वीडियो वाला कोई मामला सामने आता है तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी l




ऑडियो वायरल होते ही प्रशासनिक महकमे में भी यह संदेश गया है कि किस तरह लोग पत्रकारों को झूठे षड्यंत्र में फंसाने का प्रयास करते हैंपुलिस ने लॉक डाउनलाइन गन की धारा 188 और वाहन दुर्घटना की  279 मामूली धाराओं में किया मामला दर्ज





IMG-20200423-WA0041


fir






आपको बता दें कि बुधवार देर रात तहसील कार्यालय से कुछ ही  दूरी पर बने चेक्स पोस्ट पर वह हुआ जो सभी के लिए चौका देने वाला था नगर का रसूखदार बिल्डिंग मटेरियल वापारी खुद अपने वाहन को चला कर लाया और चेक पोस्ट पर सारे नियमों को ताक पर रखकर तेज रफ्तार से गाड़ी निकाल ले गया चेक पोस्ट पर मौजूद कर्मचारियों ने उसे रोकना चाहा लेकिन उसने अपना लोडिंग वाहन नहीं रोका चेक पोस्ट पर तैनात कर्मचारियों ने बड़ी मुश्किल से अपने आप को बचाया वरना वह भी इस व्यापारी के वाहन की चपेट में आ जाते हैं l




व्यापारी ने दबंगई  से निकाला बिल्डिंग मटेरियल से भरा वाहन l  व्यापारी  रौनक जैन रोजाना कर रहा था लॉक डाउन का उल्लंघन




वाहन थोड़ी ही दूरी पर खड़े नेपानगर के पत्रकार राजेश जाधव और करण इंगले के वाहन को भी मारी टक्कर पत्रकारों का वाहन हुआ क्षतिग्रस्त l पत्रकारों ने अपने आप को बड़ी मुश्किल से बचाया पत्रकारों को इस घटना में आई मामूली चोटें l  इस सबके बीच प्रशासनिक  मशीनरी की भी पोल खुल गई व्यापारी चेकपोस्ट तोड़कर पत्रकारों को अपनी गाड़ी से उड़ा कर नगर के बाहर भी गया और देर रात 2:00 बजे के दरमियान उसी चेकपोस्ट से वाहन वापस भी लेकर आया लेकिन इस दौरान प्रशासन ने उस व्यापारी पर कार्रवाई करने  का कोई कदम नहीं उठाया उठाई l 




चेक पोस्ट पर लगे कर्मचारियों पर भी व्यापारी ने वाहन चलाने का प्रयास किया लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों ने उस मामले पर कोई संज्ञान नहीं लिया पत्रकारों द्वारा मामला उठाए जाने  के बाद पत्रकारों  को फरियादी बनाते हुए  पुलिस ने आरोपी व्यापारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया l  लेकिन ना तो व्यापारी का वाहन जप्त किया गया ना ही व्यापारी को अब तक थाने बुलाया गया व्यापारी नगर में खुलेआम घूमता नजर आ रहा है




नेपानगर नगर पालिका द्वारा  नगर को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए नाके लगाकर पूरे नगर को चारों ओर  से सील कर रखा है l बिना  आधार कार्ड  और एसडीएम की अनुमति दिखाए बगैर,  ना तो कोई नगर मे  दाखिल हो सकता है ना ही  नगर से बाहर जा सकता है l नाके से गुजरने वाले हर वाहन को इन चेकपोस्ट  पर तैनात  पुलिस  कर्मी और नगर पालिका के कर्मचारियों को अपनी पूरी जानकारी देनी होती है रजिस्टर में नाम पता और मोबाइल नंबर लिखाना होता है, लेकिन नेपानगर के इस रसूखदार व्यापारी ने अपने रसूख के चलते हैं  चेक पोस्ट के  सारे नियमों को तोड़ डाला, चेक पोस्ट तोड़कर वाहन निकाल लिया इतना ही नही रास्ते में मिले पत्रकारों के वाहन को भी व्यापारी ने उड़ा दिया l




Popular posts
ट्रक यूनियन ने ट्रैफिक प्रभारी पूर्णिमा मिश्रा पर लगाए अवैध वसूली करने के आरोप
Image
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के उप सचिव के घर आयकर विभाग की रैड, निकला 100 करोड़ कैश व 25 किलो सोना
Image
डेलनपुर फंटे पर हुई आशीर्वाद फाइनेंस के एजेंट के साथ लूट का पुलिस ने किया खुलासा
Image
कोराना पॉजिटिव शव के साथ ही कर डाला घिनौना खेल, भोपाल के तहसीलदार का अमानवीय चेहरा सामने आया, यह धरती का भगवान नहीं, खलनायक निकला
Image
एडिशनल एसपी क्राइम ब्रांच निश्चल झरिया के विरुद्ध न्यायिक जांच की मांग, थाने में बैठाकर समझौता करवाने का आरोप, नहीं करने पर फर्जी मुकदमे में फ़साने की धमकी
Image