फरार एन.एस.ए. बंदी जावेद खान की सुरक्षा में लगे 4 आरक्षकों को पुलिस अधीक्षक जबलपुर ने किया निलंबित
फरार एन.एस.ए. बंदी जावेद खान की सुरक्षा में लगे 4 आरक्षकों को पुलिस अधीक्षक जबलपुर ने किया निलंबित

TOC NEWS @ www.tocnews.org


जिला ब्यूरो चीफ जबलपुर // प्रशांत वैश्य : 79990 57770



फरार आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस महानिदेशक (म.प्र.) महोदय ने किया 50 हजार रूपये का ईनाम घोषित 



जबलपुर. जिला इंदौर से एन.एस.ए. में निरूद्ध जावेद पिता नासिर खान उम्र 30 वर्ष निवासी 436 बी, गली न. 10 चंदूवाला रोड़ थाना चंदन नगर जिला इंदौर को केन्द्रीय जेल जबलपुर में निरूद्ध रखने हेतु जबलपुर भेजा गया था।


मेडिकल परिक्षण में कोरोना पॉजिटिव पाये जाने पर एन.एस.ए. बंदी जावेद को मेडिकल कालेज जबलपुर के आईसोलेशन वार्ड में उपचारार्थ भर्ती कराते हुये रक्षित केन्द्र में पदस्थ 1-आरक्षक क्रमांक 2981 सूरज शर्मा,  2- आरक्षक क्रमांक 2903 राहुल देवड़ा,  3-आरक्षक क्रमांक 2886 मुकेश कुमार, 4-आरक्षक क्रमांक 2920 अखिलेश की सुरक्षार्थ ड्यूटी लगायी गयी थी।


आज दिनॉक 19-4-2020 को दोपहर में मेडिकल कालेज में उपचारार्थ एन.एस.ए. बंदी जावेद अभिरक्षा से भाग गया, प्रथम दृष्टया एन.एस.ए. बंदी जावेद के भागने मे उपरोक्त आरक्षकों की घोर लापरवाही एवं त्रुटि पाये जाने पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह  (भा.पु.से.) द्वारा उपरोक्त चारों आरक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रक्षित केन्द्र जबलपुर सम्बद्ध किया  गया है।


फरार एन.एस.ए. बंदी जावेद की गिरफ्तारी पर तत्काल पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) ने 10 हजार रूपये का ईनाम घोषित करते हुये पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन जबलपुर को ईनाम की राशि बढाये जाने हेतु प्रतिवेदन भेजा गया।


पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन जबलपुर श्री भगवत सिंह चौहान (भा.पु.से.) द्वारा जावेद की गिरफ्तारी पर 25 हजार रूपये का ईनाम उद्घोषित करते हुये प्रकरण की गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस महानिदेशक (म.प्र.) महोदय श्री विवेक जौहरी ( भा.पु.से.) से ईनाम की राशि बढ़ाये जाने हेतु निवेदन किया गया।


पुलिस महानिदेशक (म.प्र.) महोदय द्वारा फरार एन.एस.ए. बंदी जावेद की गिरफ्तारी पर 50, 000/-(पचास हजार रूपये ) का ईनाम उद्घोषित किया गया है।


Popular posts
ट्रक यूनियन ने ट्रैफिक प्रभारी पूर्णिमा मिश्रा पर लगाए अवैध वसूली करने के आरोप
Image
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के उप सचिव के घर आयकर विभाग की रैड, निकला 100 करोड़ कैश व 25 किलो सोना
Image
डेलनपुर फंटे पर हुई आशीर्वाद फाइनेंस के एजेंट के साथ लूट का पुलिस ने किया खुलासा
Image
कोराना पॉजिटिव शव के साथ ही कर डाला घिनौना खेल, भोपाल के तहसीलदार का अमानवीय चेहरा सामने आया, यह धरती का भगवान नहीं, खलनायक निकला
Image
एडिशनल एसपी क्राइम ब्रांच निश्चल झरिया के विरुद्ध न्यायिक जांच की मांग, थाने में बैठाकर समझौता करवाने का आरोप, नहीं करने पर फर्जी मुकदमे में फ़साने की धमकी
Image