सर्वब्राह्मण समाज मंदिरो के पुजारी और कर्मकाण्डी ब्राह्मण परिवार को राशन सामग्री भेट कर आराध्य देव भगवान परशुराम जन्मोत्सव की मंगल शुभकामनाये देगा |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा : 8305895567
सर्व ब्राह्मण समाज, नागदा कि अनूठी पहल
नागदा. औद्योगिक शहर नागदा मे इस वर्ष 26 अप्रैल को ब्राह्मण समाज के इष्टदेव भगवान परशुराम का जन्मोत्सव पर्व है। कोरोना महामारी के चलते समाज के द्वारा किसी भी कार्यक्रम का आयोजन नही किया जाएगा।
सर्व ब्राह्मण समाज, नागदा के संरक्षक श्री गुलजारी लाल त्रिवेदी ने कहा कैसा भी समय हो, वह अवश्य ही गुजर जाया करता है। आज हमारा देश और सम्पूर्ण विश्व महामारी में बुरे और संघर्ष के दौर से गुर्जर रहा है। ऐसे समय मे समाज का कोई भी परिवार स्वयं को असहाय या अकेला नही समझे। धैर्य और आत्मविश्वास से हम मिलकर इस दौर का सामना कर जीत हासिल करेंगे। समाजजन को हर परिस्थिति में शहर के कोरोना वारियर को सहयोग करने और भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर 26 अप्रैल को प्रातः अपने घरों में परिवार के साथ परशुराम जी की पूजा आरती करने तथा संध्याकाल में घरों के बाहर 11 दीपक लगाकर आराध्य देव की स्तुति करने को कहा गया।
भगवान परशुराम के जन्मोत्सव अवसर पर श्री गुलजारी लाल त्रिवेदी सर्व ब्राह्मण समाज के माध्यम से स्वयं के खर्च से समाज के मंदिर के पुजारी और कर्मकांडी
102 जरुरत मंद ब्राह्मण परिवारों को राशन उपलब्ध करवाएंगे । समाज के सर्वे में पाया गया कि लॉक डाउन का आर्थिक दुषप्रभाव मंदिर के पुजारी है एवं कर्मकांड कार्य करने वाले परिवारो पर भी होगा ।
पूर्व में श्री त्रिवेदी द्वारा 80 परिवारो को सहयोग किया गया था, राशन वितरण के दुसरे चरण में 102 लोग सूचीबद्ध किये गए।
वीडियो ख़बर इनका कहना है :- गुलजारि लाल त्रीवेदी
श्री त्रिवेदी अभी तक 182 ब्राह्मण परिवारों को राशन एवं अन्य जरुरत का सामान पंहुचा रहे है, चूकी लॉक डाउन के दौरान सभी मंदिर बंद जैसे है | कोई भी भक्त नही आ रहे है जिससे चढ़ावा आदि में आने वाली राशी भी नही आ रही है। साथ ही कोई शुभ कार्य जैसे शादी विवाह, कथा, भागवत आदि बंद होने से कर्मकाण्ड में निर्भर रहने वाले ब्राह्मण परिवारो को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है |इसलिए उन परिवारों को सहायता कि आवश्यकता है ।
ऐसे ब्राह्मण परिवारों का सर्वे कर जरुरत मन्द ब्राह्मण परिवारों को राशन उनके घर – घर पहुँचाया जा रहा है ।साथ ही कुछ परिवारों के साथ अन्य समस्याये भी है जैसे कुकिंग गैस आदि कि व्यवस्था भी कि जा रही है | सर्वे एवं जरुरत मन्द परिवारों कि जानकारी जुटाने का कार्य महिला मंडल अध्यक्ष श्री मति निर्मला रावल एवं उनकी पूरी टीम कर रही है | समाज अध्यक्ष आनंद दीक्षित ने बताया कि परशुराम जयंती में होने वाले सामूहिक पूजा पाठ के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गये है | सभी समाज जन घरो में रह कर भगवान परशुराम जी की आरती करे एवं दीपक लगाये |
सामग्री वितरण की व्यवस्था श्री हनुमान प्रसाद शर्मा, श्री मुन्ना त्रिवेदी ,श्री सुनील त्रिवेदी एवं श्री हिमांशु दत्त पांडे जी के मार्गदर्शन में श्री सुरेश उपाध्याय, श्री निलेश मेहता , श्री प्रहलाद शर्मा, श्री सुनील पटवारी, श्री शुभाष शर्मा, श्री सुरेन्द्र शर्मा, श्री अनिल जोशी, श्री सुरेन्द्र मिश्रा एवं श्री हरहंगी तिवारी जी कर रहे है |