श्रमजीवी पत्रकारों के लिए 50 लाख का बीमा करने संबंधी सुझाव पर चर्चा, बीमा कवर में किये जायें शामिल : डॉ. नरोत्तम मिश्रा
श्रमजीवी पत्रकारों के लिए 50 लाख का बीमा करने संबंधी सुझाव पर चर्चा, बीमा कवर में किये जायें शामिल : डॉ. नरोत्तम  मिश्रा

TOC NEWS @ www.tocnews.org


खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036


भोपाल । दुनिया की सबसे बड़ी महामारी कोरोना को लेकर मध्यप्रदेश में गठित टास्क फोर्स की दूसरी बैठक आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई, जिसमें मध्य प्रदेश शासन के पूर्व जनसंपर्क मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कोरोना से जंग के लिए विभिन्न उपायों और सुझावों पर चर्चा की।


साथ ही उन्होंने कोविड 19 में  जान जोखिम में डाल कर काम कर रहे श्रमजीवी पत्रकारों के लिए 50 लाख का बीमा कवर करने संबंधी सुझाव मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को दिया । श्री मिश्रा ने कहा कि जिस तरह से चिकित्सक और पुलिसकर्मी दिन रात अपने इस युद्ध  में जुटे हुए हैं और कोरोना से लड़ रहे हैं.


उसी तरह से पत्रकार भी पूरी मुस्तैदी के साथ अपना कर्तव्य निभा रहे हैं, ऐसे में मैदानी और  पत्रकारों की चिंता सरकार को करना चाहिए। जैसे  चिकित्सकों और पुलिसकर्मियों को ₹50 लाख के बीमा कवर में शामिल किया जाएगा ।