सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये गेहूं उपार्जन की खरीदी प्रारंभ |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा : 8305895567
समर्थन मूल्य के पहले दिन 175 क्विंटल गेहूं की खरीदी
नागदा जं.। लम्बे समय के इंतजार के बाद आखिरकार बुधवार को समर्थन मूल्य पर गेहूँ की खरीदी प्रारंभ हो गई। कोविड 19 कोरिना वायरस के संक्रमण के चलते किसानो को मेसेज किये गये थे तथा यह भी निर्देश दीये गये थे की जिन किसानो के पास मेसेज ना हो उन्हे आने ना दिया जाये यह जानकारी हर किसान को दी जाये। कूछ किसान पहुचे ही नही फिर भी नागदा के अंतर्गत आने वाले केंद्रों पर 175 किवन्टल गेहूँ की खरीदी कर ली गई।
इनका कहना है :- विनोद शर्मा - नायब तहसीलदार, नागदा
आप को बता दे की शासन द्वारा बुधवार को सुबह 10 बजे से गेहूं की समर्थन मूल्य पर खरीदी को ले कर व्यवस्थायें दुरुष्थ कर दी गई थी। इस तारतम्य मे रुपेटा उपार्जन केन्द्र पर नायब तहसीलदार विनोद शर्मा अपनी टीम के साथ पहुचे एव कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिये उपयोगी दिशा निर्देश देते हुवे आवश्यक जानकारी उपस्थित सचिव एव हमालो किसानों को दी। सोसल डिस्टेंसींग व साबुंन पानी से हाथ धोने एव मास्क लगाने जैसी बातें भी साझा की।