सुश्री मीना कोष्टी ANM नर्स आमगांव बड़ा के साथ खड़े होकर अत्यंत गर्व का अनुभव : कलेक्टर नरसिंहपुर



सुश्री मीना कोष्टी ANM नर्स आमगांव बड़ा के साथ खड़े होकर अत्यंत गर्व का अनुभव : कलेक्टर नरसिंहपुर




TOC NEWS @ www.tocnews.org




ब्यूरो चीफ गाडरवाराजिला नरसिंहपुर // दीपक अग्रवाल : 9039 5134 65 





मीना जी समूचा नरसिंहपुर ज़िला आपकी कर्तव्यनिष्ठा पर गौरवान्वित है..कलेक्टर नरसिंहपुर





नरसिंहपुर, आज मुझे सुश्री मीना कोष्टी, ANM आमगांव बड़ा ज़िला नरसिंहपुर के साथ खड़े होकर अत्यंत गर्व का अनुभव हो रहा है. मीना जी स्वेच्छा से इन्दौर कोरोना के विरूद्ध लड़ाई लड़ने जा रही है. शासन ने  नरसिंहपुर ज़िले से 10 नर्सों को इन्दौर ड्यूटी हेतू भेजने के लिये आदेशित किया है. इन्दौर की विषम परिस्थिति को देखते हुये वहाँ के लिये स्वयं आगे बढ़कर ड्यूटी की पेशकश करना बेहद प्रशंसनीय है. मैं अपने आप को अत्यंत सौभाग्यशाली मानता हूँ कि मैं ऐसे ज़िले में काम कर रहा हूँ जहां मीना जी जैसे समर्पित, कर्तव्यनिष्ठ और ईमानदार शासकीय सेवक अपनी सेवाये दे रहे हैं.