स्वास्थ्य विभाग द्वारा चांदनी चौक एवं छातामुड़ा क्षेत्र में किया जा रहा कंटेंटमेंट सर्वे दोनों क्षेत्रों के लगभग 3-3 हजार घरों में हो रहा है सर्वे का कार्य
स्वास्थ्य विभाग द्वारा चांदनी चौक एवं छातामुड़ा क्षेत्र में किया जा रहा कंटेंटमेंट सर्वे दोनों क्षेत्रों के लगभग 3-3 हजार घरों में हो रहा है सर्वे का कार्य

TOC NEWS @ www.tocnews.org


जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 


रायगढ़, कलेक्टर श्री यशवंत कुमार के निर्देशन में कोरोना वायरस (कोविड-19)के रोकथाम एवं बचाव हेतु रायगढ़ जिले में जमात से संबंधित लोगों एवं कटघोरा से जुड़े व्यक्तियों का कंटेंटमेंट सर्वे कार्य हेतु स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग, मितानिनों की संयुक्त टीम गठित कर सर्वे कार्य पूर्ण किया जा रहा है।


जिस हेतु दिल्ली से 9 जमाती रायगढ़ मेंं आने की सूचना एवं जानकारी राज्य स्तर से प्राप्त हुई।जिसमें 04 व्यक्ति रायगढ़ शहरी क्षेत्र के निवासी पाये गये एवं अन्य 5 व्यक्ति अन्य जिले के निवासी पाये गये। 4 व्यक्तियों में से 3 व्यक्ति चांदनी चौक एवं एक व्यक्ति छातामुड़ा चौक क्षेत्र में निवासरत है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा दोनों क्षेत्रों के एक किलोमीटर के परिधि क्षेत्रों में लगभग 3-3 हजार घरों का सर्वे कार्य कराया गया है। जिसमें प्रथम दिवस 10 अप्रैल को दोनों क्षेत्रों में 10-10 टीम सर्वे कार्य कर 500-500 घरों का सर्वे कराया गया।


जिसमें 13 लोगों को सामान्य सर्दी, खांसी एवं एक व्यक्ति को सामान्य बुखार होना पाया गया। द्वितीय दिवस 11 अप्रैल को टीम संख्या बढ़ाकर प्रत्येक क्षेत्र में 30-30 टीम को सर्वे कार्य में लगाया गया। प्रत्येक टीम को 100 घरों का सर्वे कार्य हेतु लक्ष्य दिया गया। जिसमें चांदनी चौक क्षेत्र में 1765 एवं छातामुड़ा क्षेत्र में 1091 कुल 2856 घरों का सर्वे कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जिसमें कुल 30 लोगों को सामान्य सर्दी, खांसी एवं 2 व्यक्तियों को सामान्य बुखार के लक्षण पाये गये। दोनों दिवसों के सर्वे में पाये गये संर्दी, बुखार, खांसी से पीडि़त व्यक्तियों का इलाज कर स्वास्थ्य विभाग नियमित मॉनिटरिंग कर रही है।


ज्ञात हो कि सिटी कोतवाली से प्राप्त सूचना के आधार पर रियापारा क्षेत्र में एक ही परिवार के 3 सदस्य 1 अप्रैल 2020 को कोरबा से रायगढ़ रियापारा क्षेत्र में आये है। जिनको स्वास्थ्य विभाग द्वारा होम क्वारेंटाईन में लेकर प्रतिदिवस फॉलोअप लिया जा रहा है एवं 9 अप्रैल 2020 को वार्ड नं.38 तेन्दूडीपा रायगढ़ में प्रात: 8.30 एक व्यक्ति की आने की सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग के टीम की निगरानी में बंशीवट में क्वारेंटाईन किया गया है। जिनमें अब तक कोरोना संबंधी लक्षण नहीं पाये गये है।