बालाघाट में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मनाई गई जयन्ती !



बालाघाट में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मनाई गई जयन्ती ! #BALAGHAT



TOC NEWS @ www.tocnews.org



ब्यूरो चीफ, बालाघाट // वीरेंद्र श्रीवास 83196 08778





राजपूत समाज रेडक्रास में करेगा आर्थिक मदद





बालाघाट. वीरता, शौर्य, पराक्रम,संघर्ष व दृढ संकल्प के प्रतीक शूरवीर सम्राट महाराणा प्रताप जी की 480 वीं जन्मजयन्ती बालाघाट राजपूत क्षत्रिय समाज द्वारा स्थानीय महाराणा प्रताप चौक पर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर नमन करते हुए एडीजे मनोज सिंह चौहान की उपस्तिथि में मनाई गई।




इस अवसर पर राजपूत समाज के ज़िलाध्यक्ष संजय सिंह कछवाह ने कहा कि महाराणा प्रतापजी का जीवन हमें उच्च लक्ष्यों के लिये संघर्ष की प्रेरणा देता रहेगा। महाराणा प्रताप की अदम्य वीरता तथा देशभक्ति की भावना असंख्य भारतीयों के लिए प्रेरणा स्रोत रहेगी, जिन्होंने राष्ट्रधर्म रक्षार्थ आजीवन माँ भारती के लिए शौर्य और पराक्रम से लड़ते रहे.





लड़ते-लड़ते मर जाऊंगा लेकिन धर्म नही बदलूंगा, उन्हीं की प्रेरणा से हम सभी स्वजातीय बन्धुओं व बहनों ने संकल्प लिया कि हम इस कोरोना महामारी के ख़िलाफ़ लड़ाई में अपनी सामाज की ओर से राशी एकत्रित कर ज़िला रेडक्रास सोसाईटी में ज़रूरतमंदों के सहायतार्थ ज़िला कलेक्टर के माध्यम से देंगे, वहीं इस अवसर पर सुरजीत सिंह ने कहा कि महाराणा ने महल के सारे ऐश्वर्य को छोड़कर जंगलो में निवास कर घास की रोटीया खा कर, रत्नजड़ित आभूषण त्यागकर भाले-तलवार और ललाट की चमक को अपना आभूषण बनाकर, वनवासी बंधुओ के अपार स्नेह के साथ अंत तक लड़ते रहे ऐसे पराक्रमी भारत मां के वीर सपूत महाराणा प्रतापजी को जन्मजयन्ती अवसर पर हम शत्-शत् नमन..वन्दन..करते हैं.




इस अवसर पर रवीन्द्र सिंह बैस, संजय सिंह चंदेल, विनोद सिंह सिसौदिया, संजय सिंह ठाकुर, विजय सिंह गहरवार, अमर सिंह ठाकुर, मधु देवी राठौर, माया राठौर, प्रदीप सिंह सिसोदिया, यशवन्त सिंह सिसोदिया,दिनेश वशिष्ठ, सुरजीत सिंह ठाकुर, आशीष सिंह ठाकुर, अमरेश सिंह परिहार, अमन सिंह, समीर सिंह, राकेश सिंह, दीपक राणा आदि अनेक स्वजातीय बंधुओं एवं बहनों व युवाओं की उपस्थिति रही, कार्यक्रम के दौरान सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुऐ कार्यक्रम सम्पन्न किया गया,उक्ताशय की जानकारी राजपूत समाज के नगर अध्यक्ष अमर सिंह ठाकुर ने दी ।