दस हजार का इनामी बदमाश सलमान लाला पुलिस की गिरफ्त में, 11 महीने से पुलिस की नाक में दम, पांच रिवॉल्वर के साथ जिंदा कारतूस भी बरामद
दस हजार का इनामी बदमाश सलमान लाला पुलिस की गिरफ्त में, 11 महीने से पुलिस की नाक में दम, पांच रिवॉल्वर के साथ जिंदा कारतूस भी बरामद

TOC NEWS @ www.tocnews.org


ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567



  • मध्यप्रदेश और राज्यस्थान पुलिस को छकाने वाला शातिर बदमाश दस हजार का इनामी कैसे बना

  • 11 महीने से पुलिस की नाक में दम करने वाला बदमाश पुलिस रिमांड पर

  •  पुलिस को चार बार चकमा देने वाले बदमाश को पकड़ा

  • पांच रिवॉल्वर के साथ जिंदा कारतूस भी बरामद


नागदा. 11 महा से फरार 10 हजार का  इनामी बदमाश सलमान लाला सहित राजस्थान व जावरा के कुल पांच बदमाशों को शनिवार को सुबह चंबल मार्ग के मकान से पांच पिस्टल जिन्दा कारसुत व अन्य हथियारों सहित पुलिस ने गिरफ्तार किया इसमें राजस्थान पुलिस आरक्षण पर हमला करने वालों आरोपी भी शामिल है इसके पास से पुलिस ने एक बड़ा बैग बरामद किया हालांकि पुलिस पुष्टि नहीं हे


11 माह से ढाबे के विवाद को लेकर एक व्यापारी पर हमला कराने के मामले में फरार सलमान लाला की तलाश पुलिस कर रही थी इस पर 10 हजार  का इनाम भी घोषित था जब से ही पुलिस इसकी तलाश में जुटी थी हमेशा सूचना मिली थी कि दस हजार  का इनामी सलमान नागदा में ही रहता है लेकिन पुलिस के हाथ नहीं लग रहा था मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चंबल मार्ग स्टेट मकान को भारी पुलिस बल के साथ चारों तरफ से घेर कर उसकी छत से नीचे उतर कर जिस कमरे में बदमाश थे उसमें पुलिस घुसी, बदमाशों को मौका ही नहीं दिया.



बंदूकें तान दी इस पर सभी बदमाशों ने सरेंडर कर दिया पुलिस द्वारा शनिवार की सुबह 7:30 बजे कार्रवाई में  सलमान लाला , जावरा का बदमाश, राजस्थान के गांव देवली के ही राजस्थान पुलिस आरक्षण पर रिवाल्वर  से गोली चला कर हमला करने वाले आरोपी भी शामिल है सूत्रों के अनुसार पुलिस ने सभी आरोपीयों से 5 पिस्टल व जिंदा कारसुत सहीत अन्य हथियार भी जब्त किए। चर्चा तो यह भी है कि चंबल मार्ग स्थित मकान से चार बदमाश को पकड़ा दस हजार  इनामी बदमाश को बालाराम की कुटिया के किसी अन्य मकान से गिरफ्तार किया।


पकड़़ाये गए ईनामी बदमाशों में सलमान लाला पिता शेरूलाला निवासी राजीव कॉलोनी नागदा तहसील नागदा जिला उज्‍जैन म.प्र., रेहानलाला ,सलमान लाला दोनों संगे भाई पुत्रगण रईस एहमद लाला निवासीगण ग्राम नौगावांं तहसील अन्‍नौद जिला प्रतापगढ़ राजस्‍थान,इमरान लाला पिता ऐरान लाला  निवासी ग्राम देवलजी तहसील अन्‍नौद जिला प्रतापगढ़ राजस्‍थान,अलफेज लाला पिता नजीम लाला निवासी जावरा तहसील जावरा जिला रतलाम म0प्र0 ऐसा कयास लगाया जा रहा है उक्‍त कार्यवाही साइबर लोकेशन व पेटेन्‍ट मुखबर के सहयोग से हुआ है पुलिस ने मुखबर का नाम गुप्‍त रखा है ।


Popular posts
आयुक्त जनसंपर्क की नाक के नीचे माध्यम का सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी निकला आईटी हेड आत्माराम शर्मा
Image
प्रदेश में पहली बार आयुर्वेदाचार्यों/आचार्यों का हुआ सम्मान
Image
उमेश पाल अपहरण मामले में माफिया अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा, जाने क्या है पूरा सच
Image
जनसंपर्क के सहायक संचालक मुकेश दुबे पर राज्य सूचना आयोग ने ₹25000 का जुर्माना ठोका, अधिरोपित शास्ति प्रत्यर्थी की सेवा पुस्तिका में अंकित करने का निर्णय
Image
फर्जी पुलिस बन नौकरीपेशा महिलाओं से शादी का झांसा देने वाला आरोपी गिरफतार
Image