गरीबों पर हो रहे अत्याचार बन्द हो, हिंदू सेना के नगर अध्यक्ष ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा : 8305895567
नागदा जं.। हिंदू सेना ने गरीबों पर हो रहे लगातार अत्याचार को लेकर अनुविभागीय अधिकारी श्री आर पी वर्मा को हिंदू सेना के नगर अध्यक्ष सुनील गुर्जर द्वारा हस्त लिखित ज्ञापन सौपा गया जिसमे सब्जी एव फल बेच रहे गरीबों से नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा सब्जियां और फलों को छिन कर अन्य गरीबों मे बांट दिया जाता है.
जिसकी वजह से सब्जी बेचने वाले गरीबों को आर्थिक हानी हो रही है गरिब सब्जी बेच कर अपने परिवार का पेट भरना चाहता है उसे किसी सहायता के लिये हाथ ना फैलाना पड़े इसी वजह से वह सुबह 4 बजे उठ कर किसान के खेतो तक जा कर सब्जी ओर फ़ालो को लाकर घर घर बेचते है जिसे नगर पालिका द्वारा परेशान किया जाता है जिसकी उचित जांच कर गरीबों को राहत दी जाये।