कांग्रेस विधायक परमार एवं चावला की गिरफ्तारी के विरोध में मालपानी ने घर पर ही दिया धरना
कांग्रेस विधायक परमार एवं चावला की गिरफ्तारी के विरोध में मालपानी ने घर पर ही दिया धरना

TOC NEWS @ www.tocnews.org


ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567



मुख्यमंत्री शिवराज का जलाया पुतला



नागदा - देश में चल रहे लॉक डाउन एवं धारा 144 का पालन करते हुए मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य बसंत मालपानी ने कांग्रेस के तराना विधायक महेश परमार एवं आलोट विधायक मनोज चावला की बुधवार को उज्जैन से भोपाल तक मजदूर किसान न्याय यात्रा निकालने पर हुई गिरफ्तारी के विरोध मे अपने ही निवास पर गुरुवार को धरना दिया व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का पुतला जलाया।


इस अवसर पर श्री मालपानी ने मीडिया से कहा कि सरकार एक और अमीरों को विदेश से लाने के लिए हवाई जहाज भेज रही है लेकिन भारत का निर्माण करने वाले मजदूर सैकड़ो- हजारो किलोमीटर अपने छोटे बच्चो एवं परिजनों के साथ पैदल ही अपने घर लौटने को मजबूर है।


उनके लिए वाहनों की कोई व्यवस्था नही है, मुख्यमंत्री खुद एयर कंडीशनर मे बैठकें कर रहे है औऱ किसान व मजदूर चील चिलाती भीषण गर्मी झेल रहा है।ऐसे में किसानों और मजदूरों के हक में कोई आवाज उठाता है तो उसको गिरफ्तार कर लिया जाता है प्रदेश को ऐसे संवेदन हीन मुख्यमंत्री की कोई आवश्यकता नही है।


श्री मालपानी ने कहा की कोरोना महामारी से गरीब व अमीर सभी लड़ रहे है तो सरकार को भी सभी का समान रूप से ध्यान रखना चाहिए बगैर भेदभाव व पक्षपात के न्याय होना चाहिए।और मांग की है की शीघ्र ही प्रदेश के किसान,मजदूर व मध्यप्रदेश वासियो को अपने निवास पर भेजने के लिए वाहनों की निशल्क व्यवस्था की जाए।


विधायक द्वय परमार, चावला एवं कांग्रेस नेता सोनू शर्मा,वीरेन्द्र सिंह पंवार,निजाम काजी,अजित सिंह ,कमल त्रिवेदी की गिरफ्तारी का धरना देते हुए हम विरोध करते है। धरने के बाद श्री मालपानी ने अपने हाथों से बनाया कंस मामा लिखा हुआ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का पुतला अपने घर पे ही जलाया।