कोरोना योद्धा - बैतूल जिला अस्पताल की स्टाफ नर्स नि:शुल्क मास्क वितरण कर रही
कोरोना योद्धा - बैतूल जिला अस्पताल की स्टाफ नर्स नि:शुल्क मास्क वितरण कर रही 

TOC NEWS @ www.tocnews.org


ब्यूरो चीफ मुलताई, जिला बैतूल // तनवीर सिंह सौलंकी 8839762253


बैतूल. जिला अस्पताल की स्टाफ नर्स श्रीमती पूनम बैरागी मास्क बनाकर लोगों को नि:शुल्क वितरित कर रही हैं और कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रति जागरूक कर रही हैं। श्रीमती बैरागी जिला अस्पताल में ड्यूटी के दौरान खाली समय में मास्क बनाती हैं, जिला चिकित्सालय के चिकित्सक भी इनके बनाये मास्क का उपयोग करते हैं।  


सिविल सर्जन डॉ. अशोक बारंगा ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए चेहरे पर मास्क लगाना अनिवार्य हो गया है। मास्क न लगाने पर जुर्माने का भी प्रावधान है। कोरोना संक्रमण काल में मास्क की जरूरत बढऩे के साथ ही मास्क हर व्यक्ति की पहुंच में नहीं है।


कई बार जिला अस्पताल में आने-जाने वाले लोग भी मास्क नहीं लगा पाते हैं। ऐसे समय में श्रीमती बैरागी जिम्मेदारी पूर्वक अपना कार्य करते हुए समय निकालकर मास्क भी बना रही हैं और अस्पताल में इलाज हेतु आने वाले मरीजों तथा उनके परिजनों को नि:शुल्क मास्क वितरित भी कर रही हैं।


श्रीमती पूनम बैरागी अपने घर से एक सिलाई मशीन जिला अस्पताल में ले आई हैं और उन्हें जब भी ड्यूटी के दौरान समय मिलता है वे मास्क बनाने में जुट जाती हैं।  श्रीमती बैरागी एक दिन में लगभग 10 से 12 मास्क बना लेती हैं और अस्पताल में आने वालों को स्वयं अपने हाथों से मास्क नि:शुल्क वितरित कर देती हैं।


श्रीमती पूनम बैरागी ने अभी तक अस्पताल में आने वालों को करीब डेढ़ सौ मास्क बनाकर वितरित किये हैं। वे सूती कपड़े के मास्क बनाती हैं जो कि मजबूत होने के साथ ही इन्हें धोकर दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है।