क्वॉरेंटाइन के नाम पर जनता से धोखधड़ी कर रही सरकार, ना भोजन ना शौचालय की व्यवस्था
क्वॉरेंटाइन के नाम पर जनता से धोखधड़ी कर रही सरकार, ना भोजन ना शौचालय की व्यवस्था

TOC NEWS @ www.tocnews.org


ब्यूरो चीफ मुलताई, जिला बैतूल // तनवीर सिंह सौलंकी 8839762253 



  • पंचायत ने नहीं की भोजन और शौचालय की व्यवस्था

  • महिलाओं को भी बाहर जाना पड़ रहा शौचालय


मुलताई । कोविड-19 कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए अभी भारत में लाकडाउन का तीसरा चरण चालू है, वही मुलताई से 19 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत बघोड़ा जहां पर इंदौर से आए सूर्यकांत गनेसे 1 तारीख से अपनी फैमिली के साथ ग्राम पंचायत बघोड़ा मां गायत्री गौशाला में रुके हुए हैं ।


जहां उन्हें क्वॉरेंटाइन किया गया है जो अपने पूरे परिवार के साथ जिसमें उनकी पत्नी और उनका एक बच्चा शामिल है ग्राम पंचायत बगोड़ा में रुके हुए हैं। टी ओ सी न्यूज़ से बातचीत के दौरान सूर्यकांत गनेशे ने बताया कि उनकी भोजन की व्यवस्था उनके परिजन ही कर रहे हैं। यह भी बताया कि  शौचालय की व्यवस्था नहीं है ।


पंचायत ने नहीं की भोजन और शौचालय की व्यवस्था, महिलाओं को भी बाहर जाना पड़ रहा शौचालय, देखिये वीडियो में पूरी कहानी



पास के कमरे में ही वह अपनी नहाने की व्यवस्था कर काम चला रहे हैं और शौच के लिए खुले में जाना पड़ रहा है। जिसके चलते उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । उनके परिवार में एक बच्चा उम्र 3 वर्ष का है और उनकी पत्नी है जो कि अपने परिवार के साथ स्वतः ही क्वॉरेंटाइन हुए हैं ।पंचायत की तरफ से ध्यान नहीं दिया जा रहा है। लापरवाही का आलम हैं ग्रामीणों से टी ओ सी न्यूज़ की पूछताछ के बाद महिला सरपंच अनुसया बाई मौके पर मौजूद नहीं थी ।


गौशाला में उन्होंने अपनी जगह अपने पति को भिजवा दिया साथ ही सचिव और रोजगार प्रभारी से जब पूछताछ की गई तो वे अपने सवालों का जवाब देने में अगल बगल झांकने लगे और शासन के नियम गिनाने लगे बघोड़ा की गौशाला में लगभग 15 से 20 लोग हैं जिसमें 3 से 4 वर्ष के 2 बच्चे भी शामिल है फिलहाल पंचायत के अधिकारियों ने व्यवस्था करने के बात कही हैं।