मातृ दिवस पर विशेष : माँ शब्द सबसे महान है हर दीन ही माँ का दीन है
मातृ दिवस पर विशेष : माँ शब्द सबसे महान है हर दीन ही माँ का दीन है

TOC NEWS @ www.tocnews.org


ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567


माँ वह है जो सृजन करती है। यहीं कारण है की संसार में हर जीवन दायनी वस्तु को माँ की संज्ञा दी गई है। माँ के सानिध्य में हमें कभी एहसास नहीं होता की हम कभी भी अकेले है। वसुंधरा पर ईश्वर का प्रत्यक्ष स्वरूप है माँ। इस तारतम्य में विश्व की समस्त मातृशक्ति का वंदन करने के लिए प्रस्तुत है डॉ. रीना रवि मालपानी द्वारा स्वरचित कविता:


"मेरी माँ"


नाम के अनुरूप हैं मेरी माँ,


सहज सरल स्वरुप है मेरी माँ।


खुशियो का अनुपम सानिध्य हे मेरी माँ,


ईश्वर का दिया कीमती वरदान है मेरी माँ।


बिना छल कपट के स्नेह जताती मेरी माँ,


इस अविश्वासी दुनिया में विश्वास बढ़ाती माँ।


सहनशीलता की सुंदर प्रतीक है मेरी माँ,


अपनत्व से सरोबोर हे मेरी माँ।


संसार के लुप्त होते ज्ञान को सिखाती मेरी माँ,


मुझे सहजता से अपना बनाती मेरी माँ।


जीवन की सच्ची पथ प्रदर्शक है मेरी माँ,


प्रेम के अनमोल बाग की बागवान हे मेरी माँ।


काँटो भरी दुनिया में फूलो सी कोमल हे मेरी माँ,


सरल बनो ह्रदय से यही सिखाती मेरी माँ।


माँ के इस स्वरुप को मेरे भाग्य ने दिलाया,


ममत्व की पराकाष्ठा ने जीवन को पूर्ण बनाया।


Popular posts
आयुक्त जनसंपर्क की नाक के नीचे माध्यम का सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी निकला आईटी हेड आत्माराम शर्मा
Image
प्रदेश में पहली बार आयुर्वेदाचार्यों/आचार्यों का हुआ सम्मान
Image
उमेश पाल अपहरण मामले में माफिया अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा, जाने क्या है पूरा सच
Image
जनसंपर्क के सहायक संचालक मुकेश दुबे पर राज्य सूचना आयोग ने ₹25000 का जुर्माना ठोका, अधिरोपित शास्ति प्रत्यर्थी की सेवा पुस्तिका में अंकित करने का निर्णय
Image
फर्जी पुलिस बन नौकरीपेशा महिलाओं से शादी का झांसा देने वाला आरोपी गिरफतार
Image