- मध्यप्रदेश सरकार पत्रकारों को दें 25000 रूपये आर्थिक सहायता : विनय डेविड, आइसना प्रांतीय अध्यक्ष #AISNA
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
मध्यप्रदेश सरकार पत्रकारों को दें आर्थिक सहायता : आइसना
प्रतिष्ठा में श्रीमान शिवराज सिंह चौहान जी
मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन
विषय : समस्त पत्रकार एवं लघु समाचार पत्र पत्रिकाओं के स्वामियों को आर्थिक सहायता देने बाबत खुला निवेदन पत्र।
आदरणीय महोदय,
मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है भारत में मीडिया ने लोकतांत्रिक परंपराओं और जनतंत्र की रक्षा के लिए हमेशा महत्वपूर्ण योगदान किया है, लोकतंत्र के रक्षक और समाज के सजग प्रहरी के रूप में पत्रकार ने अपनी भूमिका का सफलतापूर्वक निर्वहन कर रहे हैं किंतु आज लॉक डाउन के के विपरीत समय में पत्रकारों को आर्थिक विपत्ति का सामना करना पड़ रहा है, पत्रकार प्रतिदिन अपने दायित्व को निभाते हुए. केंद्र सरकार और मध्य प्रदेश सरकार की कोरोना से संबंधित सभी खबरें जनता को जागरूक करने के लिए सजगता से निभा रहा है,
विगत पिछली सरकार में 15 माह तक लघु समाचार पत्र-पत्रिकाओं के स्वामियों को विज्ञापन के भुगतान भी प्राप्त नहीं हुए और ना ही उनके जीवन यापन के लिए किसी प्रकार की आर्थिक सहायता पत्रकारों को दी गई,
पिछले 15 माह और लॉक डाउन अवधि मिलाकर पत्रकार मानसिक और आर्थिक रूप से प्रताड़ित हुआ है, इन वजह से पत्रकारों को अपना और अपने परिवार का जीवन यापन करना कठिन हो गया है।
अतः ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन ( आइसना ) मध्य प्रदेश के सदस्य पत्रकार आप से मांग करते हैं कि प्रदेश में पत्रकारों के इस आर्थिक समस्या का समाधान करते हुए सभी पत्रकारों के खाते में आर्थिक सहायता के रूप में 25000 रूपये पहुंचाए जावे।
निवेदन है कि यह खुला पत्र आपको भेज कर उम्मीद की जाती है कि आप तीन दिवस में पत्रकारों का मान सम्मान रखते हुए निर्णय लेंगे। धन्यवाद।
विनय जी डेविड
9893221036
प्रांतीय अध्यक्ष मध्य प्रदेश
ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन ( आइसना )
प्रतिलिपि:-
श्रीमान आयुक्त महोदय, जनसंपर्क विभाग , भोपाल
श्रीमान संचालक महोदय, जनसंपर्क विभाग, भोपाल
- #AISNA मध्यप्रदेश सरकार पत्रकारों को दें 25000 रूपये आर्थिक सहायता : विनय डेविड, आइसना प्रांतीय अध्यक्ष
घर पर रहें, सतर्क रहें, सुरक्षित रहें, सावधान रहें, ANI News India की अपील