मुख्य नपा अधिकारी सतीश मठसेनिया व पूर्व केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त सुल्तान सिंह शेखावत का स्वागत कर माना आभार
मुख्य नपा अधिकारी सतीश मठसेनिया व पूर्व केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त सुल्तान सिंह शेखावत का स्वागत कर माना आभार

 


TOC NEWS @ www.tocnews.org


ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567


नागदा । भारतीय मजदूर संघ द्वारा विगत कई दिनों से नपा नागदा में कर्मचारियों के वेतन वर्द्धि को लेकर मांग की जा रही थी जिसे नपाध्यक्ष व सीएमओ से चर्चा कर नपाकर्मी को अकुशल , श्रमिकों को अर्दकुशल, कुशल, उच्च कुशल का पारिश्रमिक उनकी योग्यता व अनुभव के आधार पर लगभग 350 नपाकर्मी का इस माह के वेतन में वृद्धि की गई ओर इस नपाकर्मी में हर्षोल्लास के माहौल है.


इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारी के साथ नपा सफाई संघ के पदाधिकारी व  सभी नपाकर्मी द्वारा पूर्व अध्य्क्ष असंघठित कामगार बोर्ड श्री सुल्तान सिंह जी शेखावत व मुख्यनपा अधिकारी  श्री सतीश जी मठसेनिया व नोडल अधिकारी श्री बसत सिंह जी रघुवंशी का पुष्पमाला शाल पहनाकर श्री फल भेट व मिठाई खिलाकर स्वागत सम्मानित किया व सभी नपाकर्मी की ओर से भारतीय मजदूर संघ नपा के पदाधिकारि कैलाश मरमट, दीपक मकवाना, बालकिशन धौलपुरे, ने धन्यवाद वेतन वर्द्धि के लिए अनुविभागीय अधिकारी नपा प्रशासक आर पी वर्मा जी, मुख्यनपा अधिकारी का  कोटि कोटि आभार व्यक्त किया ।











मुख्य नपा अधिकारी सतीश मठसेनिया व पूर्व केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त सुल्तान सिंह शेखावत का स्वागत कर माना आभार

कार्यक्रम का संचालन कुशल धौलपुरे ने किया। इस दौरान नपा स्वास्थ्य विभाग के मेट श्री पवन भाटी, सूरज भाटी, लालचंद कंडारे,हरिकुमार बोयत, पप्पू नाहर,दिनेश भाटी, राकेश कल्याणे, पिंटू कल्याणे, प्रभुलाल चौहान, तानसेन मेवाती, महेश दावरे, सुनील मकवाना, प्रेम रघुवंशी, मोहन वर्मा, अनिल भाटिया, भगवती योगी विजय सिंदल, सुरेन्द्र सिंह सीसोदिया जितेंद्र ओरा, आदि नपा कर्मचारि उपस्थित थे ।