रूके न राहत के कार्य, प्रवासी मजूदरों के प्रति दिखाये संवेदनशीलता : एसपी रायगढ़
रूके न राहत के कार्य, प्रवासी मजूदरों के प्रति दिखाये संवेदनशीलता : एसपी रायगढ़ 

TOC NEWS @ www.tocnews.org


जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 



थाना प्रभारीगण पूरे सेवाभाव से राहत के कार्यों में जुटे



रायगढ़. काफी लम्बे समय से लॉक डाउन में जिलेवासियों को संक्रमण से मुक्त रखने तैनात किए गए सुरक्षाबल इन दिनों अपनी ड्यूटी के साथ प्रवासी मजदूर व आवागमन कर रहे लोगों की मदद के लिए बनाये गए कर्मवीर सहायता केन्द्रों में झुलसा देने वाली गर्मी में सेवाएं दे रहे हैं ।


ऐसे में इन जवानों की हौसला अफजाई के लिए पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारियों को कर्मवीर सहायता केन्द्रों का नियमित भ्रमण कर अपने जवानों को मोटिवेट करने का निर्देश दिया गया है ।


रायगढ़ पुलिस के जवान सुबह बाजार व्यवस्था से लेकर देर रात्रि तक आवागमन कर रहे व्यक्तियों की मदद में लगे है । पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारियों को राहत के कार्य ऐसे ही अनवरत चलाने को कहा गया है । उन्होने थाना/चौकी प्रभारियों को पैदल गमन कर रहे व्यक्तियों को वाहन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है । इस काम को सभी थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा पूरी सेवाभाव से किया जा रहा है । राजपत्रित पुलिस अधिकारियों द्वारा भी ड्यूटी में तैनात जवानों का मनोबल बढाने ड्यूटी पाईंट में पहुंचकर उनके राहत के कार्यों की साहना कर रहे हैं । 

आज एसडीओपी खरसिया पलगड़ा चेक पोस्ट पर पहुंचे वहां की व्यवस्था एवं जवानों द्वारा जरूरतमन्दों को खाद्य , पेय पदार्थ व दवाईंयां उपलब्ध कराते देख उन्हें प्रोत्साहित किये । आज दोपहर तक पलगड़ा चेक पोस्ट से नासिक(महाराष्ट्र) से पश्चिम बंगाल, ठाणे से झारखंड, पुणे से पटना, रायपुर से रांची, मुम्बई से झारखंड जा रहे करीब 220 मजदूर अपनी यात्रा को आगे बढाये जिन्हें चेक पोस्ट पर स्टाफ द्वारा बिस्किट, पानीऔर मुर्रा का पैकेट वितरण किया गया ।


थाना प्रभारी बरमकेला द्वारा डॉयल 112 के माध्यम से जांजगीर चांपा पैदल जा रहे 21 लोगो को नाश्ता करवा कर CEO जनपद पंचायत से बात कर उनके लिए पिकअप वाहन की व्यवस्था करवाये।


थाना प्रभारी धरमजयगढ़ द्वारा रायगढ़ से गोरखपुर साइकिल में जा रहे 15 मजदूरों को पानी, बिस्किट, मुर्रा देकर उनको ट्रक में बिठाकर आगे रवाना किया गया । थाना प्रभारी तमनार द्वारा हमीरपुर चेक पोस्ट पर गुजर रहे मजदूरों को बिस्किट पानी एवं इलेक्ट्राल पाउडर देकर आगे रवाना किया गया ।