शक्ति पल्स पेपर मिल में दुर्घटना : विषैले गैस के चपेट में आए मिल के कर्मचारी
शक्ति पल्स पेपर मिल में दुर्घटना : विषैले गैस के चपेट में आए मिल के कर्मचारी

TOC NEWS @ www.tocnews.org


जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 



टंकी के नीचे उतरा और वही बेहोश होकर गिर गया जिसे बचाने के लिए पुरंजन भोय नीचे गया वह भी बेहोश हो गया



रायगढ़, आज दिनांक 07.05.2020 को थाना पुसौर अंतर्गत ग्राम तेतला के शक्ति पल्स पेपर मिल में दुर्घटना की सूचना पर थाना प्रभारी पुसौर मौके पर स्टाफ के साथ जाकर घटना की तस्दीक किये। वहां मिल का सुपरवाइजर विक्रम सिंह मिला जिससे पूछताछ करने पर बताया कि मिल के मालिक द्वारा दिनांक 06.05.2020 को ऑपरेटर रंजीत सिंह को फोन से पानी टंकी की सफाई करने के लिए बोला था ।


उनके कहने पर डोलमणी साव सबसे पहले आया, टंकी का पूरा पानी के निकल जाने के बाद टंकी के सतह में जमे कागज के अति महीन टुकड़ो को पानी डालकर सफाई करने के लिए सीढी के जरिए टंकी के नीचे उतरा और वही बेहोश होकर गिर गया जिसे बचाने के लिए पुरंजन भोय नीचे गया वह भी बेहोश हो गया जिसे देखकर नीलमणि निषाद चिल्लाया और बचाने के लिए नीचे उतरा तो वह भी बेहोश हो गया ।


इसे भी पढ़ें :- ANI NEWS INDIA को क्राइम रिपोर्टरों (12 वीं) और ग्रामीण संवाददाता (10 वीं ) रिपोर्टरों की आवश्यकता है.


उसके बाद सुरेंद्र गुप्ता, रूपधर मालाकार, अनिल यादव आए सभी मिलकर पानी टैंक में से तीनों को खींचकर बाहर निकाले । उसी समय रंजीत सिंह ऑपरेटर द्वारा मालिक को फोन से घटना को बताया। तब पेपर मिल मालिक वहीं से संजीवनी नर्सिंग होम रायगढ़ से दो एंबुलेंस भिजवाया जिससे आहतों को संजीवनी हॉस्पीटल रायगढ़ में भर्ती कराया गया ।


इसे भी पढ़ें :- वीडियो : विशाखापट्टनम केमिकल प्लांट में ज़हरीली गैस लीक, 11 की मौत, 300 की हालत गंभीर, मची अफ़रा तफ़री


हॉस्पीटल में भर्ती कराए गए आहत 1- सुरेंद्र गुप्ता पिता पांडव गुप्ता उम्र 27 वर्ष निवासी तेतला 2- डोलमणि साव पिता इंदर साव उम्र 60 वर्ष निवासी केनसरा 3 रूपधर मालाकार पिता हरीकृष्ण मालाकार उम्र 50 साल निवासी रावणखोनधरा का तबीयत ज्यादा खराब होने से रायपुर रिफर किया गया है । शेष 04 व्यक्तियों का संजीवनी अस्पताल रायगढ़ में इलाज चल रहा है ।


इसे भी पढ़ें :- आर्थिक गतिविधियां बढ़ाकर नया प्रदेश बनाएंगे, छोटे और मझोले उद्योगों को राहत के लिए उठाएंगे आवश्यक कदम


इस प्रकार ऑपरेटर रंजीत सिंह और पेपर मिल मालिक/प्रबंधक अपने मिल के कर्मचारियों को बगैर सुरक्षा उपकरण के जोखिम भरा कार्य कराए जाने के फलस्वरूप गंभीर घटना घटित होने पर षड्यंत्र पूर्वक अपने लापरवाही कृत्य को छुपाने के लिए पुलिस को सूचना नहीं दिया । घटना को लेकर थाना पुसौर में पेपर मिल मालिक/प्रबंधक एवं ऑपरेटर के के विरुद्ध धारा 120(B), 202 ,284, 308 IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।


Popular posts
आयुक्त जनसंपर्क की नाक के नीचे माध्यम का सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी निकला आईटी हेड आत्माराम शर्मा
Image
प्रदेश में पहली बार आयुर्वेदाचार्यों/आचार्यों का हुआ सम्मान
Image
उमेश पाल अपहरण मामले में माफिया अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा, जाने क्या है पूरा सच
Image
जनसंपर्क के सहायक संचालक मुकेश दुबे पर राज्य सूचना आयोग ने ₹25000 का जुर्माना ठोका, अधिरोपित शास्ति प्रत्यर्थी की सेवा पुस्तिका में अंकित करने का निर्णय
Image
फर्जी पुलिस बन नौकरीपेशा महिलाओं से शादी का झांसा देने वाला आरोपी गिरफतार
Image