शक्ति पल्स पेपर मिल्स कांड में आगे..... अपराध में शामिल ऑपरेटर रंजीत सिंह गिरफ्तार, फरार मिल मालिक की सरगर्मी से तलाश जारी |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़ // उत्सव वैश्य : 9827482822
रायगढ़ पुसौर के तेतला शक्ति पल्स पेपर मिल्स कांड में संजीवनी अस्पताल प्रबंधन को जारी किया गया नोटिस...
रायगढ़ दिनांक 07.05.2020 को थाना पुसौर अंतर्गत ग्राम तेतला के शक्ति पल्स पेपर मिल में विषैले गैस की चपेट के मामले में पुसौर पुलिस द्वारा मिल मैं ऑपरेटर का काम करने वाले आरोपी रंजित सिंह पिता कृष्णसिंह उम्र 30 साल निवासी कुमचा थाना कोपा जिला झपराबिहार हाल मुकाम शक्ति पल्स पेपर मिल तेतला को आज गिरफ्तार किया गया है ।
इस गंभीर प्रकरण में संजीवनी अस्पताल प्रबंधक को पुसौर पुलिस द्वारा मेडिको लीगल की कानूनी जवाबदेही में हुई चूक पर उन्हें नोटिस भेजा गया है कि ऐसे गंभीर मामले की सूचना तत्काल नजदीकी थाना कोतवाली रायगढ़ को अथवा संबंधित अधिकारियों को मोबाईल द्वारा दिया जाना था किन्तु मेमो भेजकर सूचना विलंब से दिया गया है ।
आगे अस्पताल प्रबंधक का जवाब प्राप्त होने पर विधिसम्मत कार्यवाही की जावेगी । पुसौर पुलिस द्वारा पेपर मिल मालिक के रायगढ़ निवास एवं मिलने के संभावित स्थानों पर दबिश दिया गया आरोपी फरार है जिसकी पतासाजी की जा रही है।