सोश्यल मीडिया लोकतांत्रिक संगठन के अध्यक्ष बने जगदीश मालवीय !
सोश्यल मीडिया लोकतांत्रिक संगठन के अध्यक्ष बने जगदीश मालवीय !

TOC NEWS @ www.tocnews.org


ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567


नागदा जं.। सोश्यल मिडीया की बढ़ती लोकप्रियता को देख जनहित कि माफिया विरोधी पोस्ट डालने पर राजनैतिक दलो के कुछ नेताओ द्वारा पोस्ट डालने वालो के विरुद्ध गैर कानूनी दबाव बनाया जा रहा ।


झूठे प्रकरण बनाये जा रहे और प्रिंट मिडीया के माध्यम से सोशल मिडीया को बदनाम कर लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। इनसे मुकाबला करने के लिये सोशल मीडिया लोकतांत्रिक संगठन का गठन करते हुए सर्वसम्मति से जगदीश मालवीय को अध्यक्ष चुना गया है । मालवीय शीघ्र अपनी कार्यकारिणी का गठन करेंगे।


साथ ही प्रिन्ट मीडिया और शहर मे पनप रहे माफिया गिरोह का पूरी ताकत से एकजुट होकर विरोध किया जायगा। प्रति माह संगठन के सदस्यो कि बैठक होगी। जिसमे जनहित के मुद्दे पर चर्चा कर सोश्यल मीडिया पर अभियान चलाया जायगा ।


संगठन का सदस्यता अभियान चलाया जायगा । और सदस्यो की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतू प्रशासन से मांग की जायगी , सदस्यो को कानूनी सलाह दी जायगी और गैर कानूनी पोस्टो से बचने हेतू प्रशिक्षण दिया जायगा।
मालवीय के चुने जाने पर राहुल कुशवाह, दीपक शर्मा, गोपाल सिंह पंवार, नरेन्द्र सिंह डोडिया, संदीप चौहान, प्रकाश मालवीय एवं अर्जुन मालवीय आदि ने बधाई दी है ।


Popular posts
भू माफिया अशोक गोयल 75 करोड़ की जमीन की धोखाधड़ी के आरोपी को जेल भेजा, अंचित गोयल फरार
Image
उमेश पाल अपहरण मामले में माफिया अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा, जाने क्या है पूरा सच
Image
क्या राहुल गांधी से डर गई है भाजपा? : मानहानि के मामले में अधिकतम सजा, तुरंत संसद से बर्खास्तगी, आ रही साजिशों की बू
Image
दैनिक वांटेड टाइम्स के संपादक संदीप मानकर को खबर प्रकाशन के मामले के प्रकरण में भोपाल से गिरफ्तार कर हरियाणा पुलिस ले गई
Image
राहुल गांधी ने मानहानि मामले में सजा के खिलाफ सूरत कोर्ट में अर्जी की दाखिल
Image