02 युवकों को कट्टा लेकर घूमते हुए और 09 जुआरियों को पुलिस ने पकड़ा, फड से 4700 रूपये की जप्ती
02 युवकों को कट्टा लेकर घूमते हुए और 09 जुआरियों को पुलिस ने पकड़ा, फड से 4700 रूपये की जप्ती

TOC NEWS @ www.tocnews.org


जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 



  • कोड़ातराई के 02 युवकों को कत्ता लेकर घूमते हुए जुटमिल पुलिस ने पकड़ा

  • 09 जुआरियों को धरमजयगढ़ पुलिस ने पकड़ा, फड से 4700 रूपये की जप्ती


पुलिस चौकी जुटमिल स्टाफ द्वारा आज दिनांक 21.06.2020 को कोडातराई पुसौर चौक एवं देशी शराब भट्टी कोडातराई के पास दो युवकों को कत्ता लेकर लोगों को डराने-धमकाने की सूचना पर घेराबंदी कर पकड़े । आरोपी देवधर यादव पिता गणेश यादव उम्र 28 वर्ष सा. कोडातराई चौकी जूटमिल एवं आरोपी चाणक्य शर्मा पिता विरेन्द्र शर्मा 25 साल निवासी कोड़ातराई से एक-एक लोहे का कत्ता जप्त किया गया है । दोनों पर पृथक-पृथक धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की गई है ।


इसे भी पढ़ें :- फोरलेन पर तालाब के नाम पर काली मिट्टी का हुआ जमकर उत्खनन, बांध के ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने प्रशासन ने किया सहयोग


धरमजयगढ पुलिस द्वारा दिनांक 20.06.2020 के शाम पतरापारा अवतार गैरेज के पास जुआ खेल रहे जुआडियान 1.अवतार सिंह सिदार पिता जीत सिंह सिदार उम्र 32 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 07 पतरापारा धरमजयगढ, 2.मनोज सारथी पिता मोहित राम सारथी उम्र 30 वर्ष सा.वार्ड क्रमांक 08 पतरापारा, 3.गौरी शंकर पिता स्व.मानसिंह सोनी उम्र 28 वष्र साकिन वार्ड क्रमांक 04 पतारापारा, 4.ओम प्रकाश माणिकपुरी पिता स्व.मनुलाल उम्र 26 वर्ष वार्ड क्रमांक 08 पतरापारा, 5.हबिल किस्पोट्टा पिता भम्भड किस्पोट्टा उम्र 42 वर्ष साकिन मेढरमार, 6.संतोष कुमार निषाद पिता पुस्तम राम निषाद उम्र 24 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 07 पतरापारा को 52 पत्ते तास से जुआ खेलते हुए पकडे , जिनके पास व फड से कुल जुमला रकम 3100 रूपये 52 पत्ती तास जप्त किया गया है ।


इसे भी पढ़ें :- RTI में अड़ंगेबाज अधिकारी दीपमाला तिवारी उपसंचालक खनिज पर एक लाख का जुर्माना, अपनाएं थे ये हथकंडे, सूचना आयुक्त का सराहनीय फैसला 


आज दिनांक 21/06/2020 के सुबह करीब 11.30 बजे धरमजयगढ़ कालोनी में जुआ खेल रहे 1.रविन्द्र बैरागी पिता खिरोद बैरागी उम्र 47 वर्ष सकिन धरमजयगढ कालोनी, 2.सुधीर राय पिता जगबंधु राय उम्र 72 वर्ष साकिन धरमजयगढ कालोनी, 3.हिमांशु मल्लिक पिता कृष्णपद मल्लिक उम्र 39 वर्ष साकिन शाहपुर कालोनी को धरमजयगढ़ पुलिस ने पकड़ा, जिनके पास एवं फड से जुमला रकम 1600 रूपये, तास की 52 पत्ती,एक प्लास्टिक का बोरा जप्त किया गया है । आरोपियों पर थाना धरमजयगढ़ में 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवही की गई है ।


Popular posts
उमेश पाल अपहरण मामले में माफिया अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा, जाने क्या है पूरा सच
Image
लॉक डाऊन के पांचवें दिन प्रशासन नजर आया एक्शन मूड में, यह कर लें वर्ना होगी कार्यवाही
Image
विवादित तीरंदाजी कोच रिचपाल सिंह सलारिया के आपराधिक प्रकरण में जबलपुर न्यायालय में पेशी, कई आपराधिक प्रकरण दर्ज होने के बाद भी शासकीय नौकरी पर काबिज
Image
भू माफिया अशोक गोयल 75 करोड़ की जमीन की धोखाधड़ी के आरोपी को जेल भेजा, अंचित गोयल फरार
Image
फर्जी पुलिस बन नौकरीपेशा महिलाओं से शादी का झांसा देने वाला आरोपी गिरफतार
Image