बहन से मिलकर आ रहे दो भाईयों की बाईक दुर्घटना में मौत, अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकराई
बहन से मिलकर आ रहे दो भाईयों की बाईक दुर्घटना में मौत, अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकराई

TOC NEWS @ www.tocnews.org


ब्यूरो चीफ मुलताई, जिला बैतूल 



चंदोराखुर्द के पास रविवार रात्री हुई दुर्घटना



मुलताई। नगर से बोरदेही मार्ग पर रविवार रात्री मुलताई की ओर आ रही एक बाइक अनियंत्रित होकर चंदोराखुर्द के पास पेड़ से टकरा गई। दुर्घटना में बाईक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हे मुलताई अस्पताल लाया गया लेकिन दोनों के ही सिर पर गंभीर चोट लगने से मौत हो गई।


पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पवन पिता ज्ञानू बारमासे उम्र 25 वर्ष तथा राधेश्याम पिता महादेव उम्र 24 वर्ष रविवार रात्री लगभग 10 बजे बाईक से खेड़लीबाजार की ओर से मुलताई की तरफ आ रहे थे इसी दौरान तेज गति के कारण बाईक अनियंत्रित हो गई और चंदोराखुर्द के समीप बने वेयर हाऊस के पास पेड़ से सीधे टकरा गई जिससे दोनों ही युवकों को गंभीर चोट आई।


अस्पताल लाने के पूर्व ही दोनों की मौत हो गई जहां अस्पताल में डा.पल्लव अमृतफले द्वारा दोनों को मृत घोषित किया गया। इस संबन्ध में थाना प्रभारी मनोज सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।


बहन से मिलने गए थे महतपुर


बताया जा रहा है कि राधेश्याम एवं पवन आपस में चचेरे भाई थे जो महतपुर में अपनी बहन से मिलने रविवार गए थे। दोनों ही मजदूरी का कार्य करते थे तथा बहन से मिलने के बाद रात में ही बिरूल बाजार लौट रहे थे कि इस दौरान चंदोरा खुर्द के पास हादसे में दोनों की मौत हो गई। इधर बिरूल बाजार में एक ही परिवार के दो युवकों की मौत से मातम पसर गया।


Popular posts
आयुक्त जनसंपर्क की नाक के नीचे माध्यम का सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी निकला आईटी हेड आत्माराम शर्मा
Image
प्रदेश में पहली बार आयुर्वेदाचार्यों/आचार्यों का हुआ सम्मान
Image
उमेश पाल अपहरण मामले में माफिया अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा, जाने क्या है पूरा सच
Image
जनसंपर्क के सहायक संचालक मुकेश दुबे पर राज्य सूचना आयोग ने ₹25000 का जुर्माना ठोका, अधिरोपित शास्ति प्रत्यर्थी की सेवा पुस्तिका में अंकित करने का निर्णय
Image
फर्जी पुलिस बन नौकरीपेशा महिलाओं से शादी का झांसा देने वाला आरोपी गिरफतार
Image