चौरई से स्थानांतरण होकर आई नवनियुक्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुश्री मेघा शर्मा ने आज पदभार किया ग्रहण |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ पांढुर्ना, जिला छिंदवाड़ा // पंकज मदान : 9595917473
पांढुर्णा (छिंदवाड़ा ) चौरई से स्थानांतरण होकर आई नवनियुक्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुश्री मेघा शर्मा ने आज पदभार किया ग्रहण.
पत्रकारों से औपचारिक मुलाकात के दौरान उन्होंने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता पांढुर्णा तहसील में कोविड-19 के संक्रमण को रोकना है, वर्तमान में तीन पेशेंट है और बीमारी आगे ना बढ़े यह मेरा पहला प्रयास होगा.
उसी के तहत उन्होंने आज अधिकारियों से भी मुलाकात कर इस संदर्भ में चर्चा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए.