चेक-पोस्ट का नाका तोड़कर भागने का प्रयास कर रही पिक-अप पलटी, पिक- अप में भरा हुआ था गौवंश
चेक-पोस्ट का नाका तोड़कर भागने का प्रयास कर रही पिक-अप पलटी, पिक- अप में भरा हुआ था गौवंश

TOC NEWS @ www.tocnews.org


मुलताई, जिला बैतूल 


मुलताई। लॉक डाउन में ढील मिलते ही क्षेत्र में गौ-तस्कर एक बार फिर से सक्रिय हो गए हैं। बुधवार की सुबह 6 बजे गौनापुर और पट्टन के बीच चेक-पोस्ट का नाका तोड़कर भागने का प्रयास कर रही एक पिक-अप पलट गई।


इधर बजरंग दल के कार्यकर्ता को सूचना थी कि एक-पिक में गौवंश भरकर ले जाया जा रहा है। जिसके बाद कार्यकर्ता भी इस वाहन का पीछा कर रहे थे। पिक-अप वाहन में 8 नग गौवंशों को ठूंस-ठूंस कर भरा गया था।


प्रभात पट्टन के बजरंग दल के सदस्य दुर्गेश खुशरंगे, महेश लिखितकर, दुर्गेश सूर्यवंशी ने बताया कि मामले की सूचना पुलिस को दी गई। गौवंश को तिवरखेड़ गौशाला भेजा गया है, वहीं पुलिस द्वारा कार्रवाई भी की गई है।