दिनदिहाड़े CMO की पत्नी को मारी गोली, हालत गंभीर
पर्यटन नगरी खजुराहो में दिनदिहाड़े CMO की पत्नी को मारी गोली, हालत गंभीर 

TOC NEWS @ www.tocnews.org


खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036



  • ओमप्रकाश प्रजापति


खजुराहो. कोरोना संकट में भी अपराधियों के हौंसले बुलंद है। आलम यह है कि दिनदिहाड़े अपराध की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। ताजा मामला पर्यटन नगरी खजुराहो का है। जहां नगर परिषद के सीएमओ जुबेर खान कि पत्नी को घर के भीतर गोली मार दी गई। हमलावर नगर परिषद में कर्मचारी है।


खजुराहो मे घटित सनसनीखेज इस वारदात मे प्राप्त जानकारी अनुसार नगर परिषद मे सफाई पर्यवेक्षक के रूप मे कार्यरत कर्मचारी बबलू पटेल ने मंगलवार कि दोपहर लगभग एक बजे परिषद सीएमओ जुबेर खान कि पत्नी सर्ष्टि खान को गोली मार दी। यह वारदात सीएमओ के विद्याधर कॉलोनी आवास पर घटित हुई। घटना के समय सीएमओ खान अपने नगर परिषद कार्यालय में थे। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गया। सृष्टि खान के हाथ और सीने पर दो गोलिया लगी है।



अनुमान लगाया जा रहा है कि हमलावर ने रिवाल्वर या पिस्टल का उपयोग किया होगा। घायल महिला को खजुराहो के अस्पताल ले जाया गया। जहां हालात चिंताजनक देख उन्हें जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया। यहां जिला अस्पताल में महिला का उपचार कर ग्वालियर भेजा गया है। वहीं महिला की हालात गंभीर बताई जा रही है।


खजुराहो थाना पुलिस ने हमलावर बबलू पर अपराध दर्ज कर लिया है। जिसकी गिरफ़्तारी के प्रयास जारी है। बताया गया है कि सीएमओ जाबिर खान का तबादला कर दिया गया था जिन्होंने हाईकोर्ट से स्थगन लेकर 1 जून को ही नगर परिषद खजुराहो का प्रभार संभाला है।


आपको बता दे कि छतरपुर जिले में कानूनी हालात बिगड़ते जा रहे हैं। चार दिन पूर्व ही छतरपुर जिला मुख्यालय से नजदीकी ग्राम वनगांय मे चार साल कि मासूम के साथ दुष्कर्म और उसकी हत्या का मामला अभी अनसुलझा है। इसी दौर मे मंगलवार कि सुबह छतरपुर शहर के प्रतापसागर तालाब मे एक युवती का शव तैरता मिला। मृतका के परिजनों का आरोप है कि उसे कोई युवक बदनाम करता था। जिससे लज्जित होकर युवती ने आत्महत्या कर ली।