डोलहन निवासी टैक्सी चालक भोपाल में निकला कोरोना पाजेटिव |
ब्यूरो चीफ मुलताई, जिला बैतूल
कांटेक्ट हिस्ट्री के तहत लिए जा रहे माता पिता एवं भाईयों के सेंपल
मुलताई। प्रभात पट्टन क्षेत्र के ग्राम डोहलन निवासी एक ग्रामीण जो भोपाल में टैक्सी चलाता है उसकी रिपोर्ट कोरोना पाजेटिव आई है। उक्त टैक्सी चालक विगत मार्च माह में भोपाल से डोहलन आया था जिसके बाद वह 30 मई को वापस भोपाल गया जहां लक्षण के आधार पर जब उसका सेंपल लिया गया तो कोरोना पाजेटिव निकला।
अब प्रभात पट्टन की स्वास्थ्य टीम द्वारा उसकी कांटेक्ट हिस्ट्री के आधार पर डोहलन में निवासरत उसके माता-पिता सहित दो भाईयों का भी सेंपल लेकर जांच के लिए भेजा जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोना पाजेटिव मरीज विगत 25 मार्च को भोपाल से डोहलन आया था जहां दो माह रहने के बाद वह 30 मई को भोपाल गया। बताया जा रहा है वहां उसकी तबियत खराब होने पर जब भोपाल की स्वास्थ्य टीम द्वारा सेंपल लिया गया तो रिपोर्ट कोरोना पोजेटिव आई है। बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति के माता-पिता सहित दो भाई डोहलन में ही रहते हैं वहीं उसकी पत्नी पाथाखेड़ा में रहती है।
इस संबन्ध में प्रभात पट्टन बीएमओ जितेन्द्र अत्रे ने बताया कि गुरूवार कोरोना पाजेटिव मरीज की कांटेक्ट हिस्ट्री के अनुसार सतर्कता की दृष्टि से उसके माता पिता तथा दोनों भाईयों को बुलाकर सेंपल लिया जा रहा है जो जांच के लिए भेजा जाएगा। इधर बताया जा रहा है कि पाथाखेड़ा में कोरोना पाजेटिव मरीज की पत्नी का भी सेंपल लिया जा रहा है। गौरतलब है कि फिलहाल प्रभात पट्टन में सोमगढ़ निवासी कोरोना पाजेटिव मरीज का उपचार चल रहा है जिसके बाद अभी तक कोई दूसरा मरीज नही मिला है।
मुलताई में 9 सेंपल की रिपोर्ट आना बाकि
मुलताई क्षेत्र से भेजे गए 9 सेंपल की अभी रिपोर्ट आना बाकि है, फिलहाल एक कोरोना पाजेटिव मरीज का अरिहंत लान में स्वास्थ्य टीम की देखरेख में उपचार किया जा रहा है। इस संबन्ध में मुलताई बीएमओ उदयप्रतापसिंह तोमर ने बताया कि 9 सेंपल की रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा कि स्थिति क्या है। फिलहाल पूरे क्षेत्र का दौरा कर बाहर से आने वाले व्यक्तियों को क्वारंटीन किया जा रहा है तथा लक्षण नजर आने पर सेंपल लेकर जांच के लिए भेजा जा रहा है।