गांव-गांव में घर-घर स्थापति हुआ ताप्ती जल-कलश रविवार घरों में लोग करेंगे योग
गांव-गांव में घर-घर स्थापति हुआ ताप्ती जल-कलश रविवार घरों में लोग करेंगे योग

TOC NEWS @ www.tocnews.org


ब्यूरो चीफ मुलताई, जिला बैतूल 


मुलताई। सूर्यपुत्री मां ताप्ती उद्गम स्थल महाआरती समिति मुलतापी द्वारा मां ताप्ती का जन्मोत्सव सौ गांवों में घर-घर मनाया जाएगा। समिति द्वारा इसके लिए लगातार गांव-गांव में घर-घर जाकर लोगों से घर में ही मां ताप्ती का जन्मोत्सव मनाने का आग्रह कर रही है।


शुक्रवार को समिति के लोगों ने ताप्ती पूजन कर गांव-गांव के लिए ताप्ती जल रवाना किया था। शनिवार को उक्त ताप्ती जल गांव में घर-घर बांटा गया। जिसके बाद लोगों ने घरों, मंदिरों में ताप्ती जल कलश स्थापित किया। रविवार को लोग घरों में योग दिवस के अवसर पर घरों में सपरिवार योग करेंगे।  इसके बाद 22 जून को स्वच्छता कार्यक्रम चलाया जाएगा। सभी अपने-अपने घरों, देवालयों, मंदिरों में साफ-सफाई करेंगे और मंदिरों में ध्वजारोहण करेंगे।


23 जून को सौ गांवों में पांच औषधीय पौधों का परिवारों द्वारा रोपण किया जाएगा। 24 जून को गौ पूजन एवं पंचगव्य सेवन संकल्प एवं संगोष्ठी का आयोजन अपने-अपने परिवारों में किया जाएगा। 25 जून को कोरोना योद्धाओं का सम्मान गांवों में किया जाएगा। 26 जून को मां ताप्ती बनो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों को अपने-अपने घरों में ताप्ती बनना है और उसके फोटो सोशल मीडिया पर डालना है।


इसी दिन शाम को 7 बजे से महाआरती का आयोजन किया गया, सभी अपने-अपने घरों से मां ताप्ती की महाआरती करेंगे। 27 जून को मां ताप्ती जन्मोत्सव के अवसर पर परिवारों में यज्ञ एवं शाम को 7 बजे सभी अपने-अपने घरों में दीपोत्सव मनाएंगे। समिति द्वारा सभी से उक्त कार्यक्रमों को उचित शारारिक दूरी एवं मास्क का उपयोग करते हुए मनाने का आग्रह किया गया है।