ग्राम-कोड़ासिया के मॉडल गौठान में मनाया गया रोका-छेका कार्यक्रम
ग्राम-कोड़ासिया के मॉडल गौठान में मनाया गया रोका-छेका कार्यक्रम

TOC NEWS @ www.tocnews.org


जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 



विधायक श्री चक्रधर सिंह सिदार ने रोका-छेका संकल्प अभियान के बारे में विस्तार से बताया



रायगढ़, लैलूंगा विधायक श्री चक्रधर सिंह सिदार के मुख्य आतिथ्य में कल रोका-छेका संकल्प अभियान का आयोजन मॉडल गौठान ग्राम-कोड़ासिया में किया गया। इस मौके पर विधायक श्री चक्रधर सिंह सिदार ने महात्मा गांधी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं में रोका-छेका संकल्प अभियान के बारे में विस्तार से बताया।


इस अवसर पर विभाग के अधिकारियों द्वारा विभागीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर किसानों एवं उपस्थित जन समुदायों को अवगत कराया गया। श्री ठण्डा राम बेहरा के द्वारा शासन की योजनाओं के बारे में बताया गया। एसडीएम द्वारा रोका-छेका संकल्प अभियान के बारे में बताया। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती किरण पैंकरा अध्यक्ष जनपद पंचायत लैलूंगा ने किया एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री लखन लाल सारथी उपाध्यक्ष जनपद पंचायत लैलूंगा उपस्थित थे।


विधायक श्री चक्रधर सिंह सिदार ने ग्राम-चोरंगा के श्री प्रमोद भोय एवं ग्राम-बगुडेगा के श्री धनसिंह सिदार को स्वेच्छा अनुदान राशि 10-10 हजार रुपए का चेक दिया। इसी तरह कोविड-19 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। कृषि विभाग द्वारा उड़द बीज, मिनिकिट लक्ष्मी सी समूह, कौयल्यनाग, तेतरामनाग, ऋषिकेश, लक्ष्मी मालाकार को वितरण किया गया।


पशुधन विकास विभाग द्वारा दस हितग्राहियों को मिनरल मिक्चर वितरण कर पैरा उपचार का प्रदर्शन किया गया। उद्यानिकी विभाग द्वारा पोषण बाड़ी विकास योजना के तहत फलदार पौध आम कलमी, नीबू, अमरूद, कटहल, केला, पपीता, मुनगा एवं सब्जी बीज बरबटी, लौकी, भिण्डी, जिमीकंद बीज का वितरण किया गया एवं मनरेगा योजना के तहत फलदार पौधे किसानों को वितरण किया गया।


इस अवसर पर श्रीमती अलकादेवी बेहरा जनपद सदस्य, श्रीमती रायमती चौहान जनपद सदस्य, श्री कुंवर प्रसाद पैंकरा सरपंच ग्राम पंचायत कोड़ासिया, श्री ओमसागर पटेल पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष लैलूंगा, श्री ठण्डाराम बेहरा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लैलूंगा, श्री खगेश्वर मालाकार गौठान समिति अध्यक्ष कोड़ासिया, अन्य जनप्रतिनिधि तथा एसडीएम लैलूंगा श्री अभिषेक गुप्ता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत लैलूंगा 


भजन साय, नायब तहसीलदार लैलूंगा श्री दीपक एक्का, कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा एवं विकासखण्ड के विभाग प्रमुख श्री लोहरसाय भगत, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, श्री जे.एस.तोमर वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी, डॉ.विश्वाल पशुधन विकास, महिला बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, पंचायत एवं समाज कल्याण विभाग, महिला स्व-सहायता समूह, किसान एवं पत्रकार बंधु उपस्थित थे।