जमीन विवाद को लेकर वृद्ध की टांगी मारकर हत्या, आरोपी युवक गिरफ्तार, थाना घरघोड़ा क्षेत्र की घटना
जमीन विवाद को लेकर वृद्ध की टांगी मारकर हत्या, आरोपी युवक गिरफ्तार, थाना घरघोड़ा क्षेत्र की घटना

TOC NEWS @ www.tocnews.org


जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 


रायगढ़. थाना घरघोड़ा अन्तर्गत ग्राम पुसल्दा में गांव के एक युवक ने जमीन/बाड़ी के विवाद पर 80 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति के सिर, कनपटी, कंधे में टंगली से चोट पहुंचाकर हत्या कर दिया । आरोपी को घरघोड़ा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है ।


जानकारी के अनुसार ग्राम पुसल्दा निवासी चमार सिंह राठिया पिता धनीराम राठिया उम्र 80 वर्ष की गांव के जमीन(बाड़ी) में गांव के मेघनाथ उर्फ मेघू राठिया घर बना लिया था । गांववालों ने पूछताछ में बताया कि चमार सिंह राठिया ने ही मेघनाथ को घर बनाने के लिये बाड़ी में जगह दी थी । दोनों के बीच मनमुटाव होने से चमार सिंह अपने बाड़ी की जमीन को खाली कराने के लिये मेघनाथ को कई बार बोला और गांव में बैठक भी कराया था पर बैठक में मेघनाथ नहीं आता था और घर भी खाला नहीं कर रहा था ।


इसी बात को लेकर मेघनाथ उर्फ मेघू अपने दूर के रिस्तेदार चमार सिंह से दुश्मनी रखता था । दिनांक 17/06/2020 के प्रात: 8- 9 बजे चमार सिंह राठिया घर से नदी नहाने जा रहा हूं कहकर निकला था जिसे पुरी नाला घुंईघाट रास्ता में मेघनाथ उर्फ मेघू राठिया टंगली से सिर, कनपटी, कंधे में प्राणघातक चोंट पहुंचा कर हत्या कर दिया । घटना की सूचना पाकर मृतक के घरवाले घटनास्थल जाकर देखे , जहां चमार सिंह मृत हालत में मिला ।


मृतक के लड़के मान सिंह द्वारा घटना की रिपोर्ट थाना घरघोड़ा में दर्ज करायी गई, रिपोर्ट पर आरोपी मेघनाथ राठिया उर्फ मेघू पिता उग्रेसन राठिया उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम पुसल्दा थाना- घरघोडा के विरूद्ध अप.क्र. 141 /2020 धारा 302 IPC पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा जा रहा है ।


Popular posts
भू माफिया अशोक गोयल 75 करोड़ की जमीन की धोखाधड़ी के आरोपी को जेल भेजा, अंचित गोयल फरार
Image
उमेश पाल अपहरण मामले में माफिया अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा, जाने क्या है पूरा सच
Image
आयुक्त नगरीय प्रशसन एवं विकास श्री पी. नरहरि ने शासकीय कार्यों में लापरवाही पर 7 सीएमओ की वेतन वृद्धि रोकी
Image
क्या राहुल गांधी से डर गई है भाजपा? : मानहानि के मामले में अधिकतम सजा, तुरंत संसद से बर्खास्तगी, आ रही साजिशों की बू
Image
दैनिक वांटेड टाइम्स के संपादक संदीप मानकर को खबर प्रकाशन के मामले के प्रकरण में भोपाल से गिरफ्तार कर हरियाणा पुलिस ले गई
Image