केमिकल डिवीजन में कार्यरत श्रमिक की कार्य के दौरान दुर्घटना में घायल होने की सूचना पर उच्च अधिकारियों को अभिषेक चौरसिया ने की शिकायत |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा : 8305895567
नागदा- औद्योगिक शहर नाग्दा में 05 जून 2020 को दोपहर 4 बजे से 5 बजे के मध्य नागदा जिला उज्जैन, मध्यप्रदेश में संचालित ओद्यौगिक इकाई मेसर्स ग्रेसिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड (केमिकल डिवीजन) के ट्रांसपोर्ट विभाग में कार्यरत श्रमिक दिलीप सिंह शेखावत पिता समंदर सिंह शेखावत को प्लांट में कार्य के दौरान हुई दुर्घटना के पश्चात घायल होने की सूचना मिलने पर असंगठित मजदूर कांग्रेस के प्रदेश संयोजक अभिषेक चौरसिया ने उक्त मामले में केमिकल डिवीजन उद्योग प्रबंधन के विरूद्ध मामले को दबाने और श्रमिकों की सुरक्षा में चूक का मामला उच्च अधिकारियों के समक्ष उठाया हैं ।
इस संबंध में औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग के संचालक श्री राजशेखर सिंह इंदौर , जिला कलेक्टर आशीष सिंह, जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह, संयुक्त संचालक अरविंद शर्मा उज्जैन एवं एसडीएम नागदा श्री आरपी वर्मा को पत्र के माध्यम से सूचित करके उक्त मामले की जांच कर उचित एवं आवश्यक कार्यवाहीं करने की मांग की गई है । इस संबंध में कुछ अधिकारियों से दूरभाष पर भी चर्चा हुई हैं।
चौरसिया ने बताया कि मिली जानकारी के अनुसार उक्त श्रमिक को कल गंभीर हालत में उज्जैन रैफर किया गया था जो वर्तमान में सीएचएल हॉस्पिटल, उज्जैन में उपचारित हैं । इस मामले में कंपनी के प्रबंधन के द्वारा इस पूरे घटनाक्रम को दबाने का प्रयास किया गया हैं । जबकि नियमानुसार उद्योग प्रबंधन को स्थानीय थाना, प्रशासनिक अधिकारियों, ओद्यौगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग समेत जिम्मेदारों को प्रथमदृष्टया सूचित करना था ।
चौरसिया ने बताया कि उक्त मामले में उचित एवं आवश्यक कार्यवाहीं कर मेसर्स ग्रेसिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड (केमिकल डिवीजन) के प्रबंधन के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करवाने एवं उक्त घायल श्रमिक को नियमानुसार समस्त हितलाभ दिलवाए जाने की मांग उनके द्वारा की गई है । अधिकारियो को चौरसिया द्वारा दिये गई शिकायतों की प्रती ए एन आई न्यूज़ इण्डिया के पास सुरक्षित रखी है।