लोक निर्माण विभाग द्वारा बालाघाट जिले में पी.एम.के.के. योजना में 785 लाख 50 हजार रुपये की लागत से 8 विभिन्न मार्गों का निर्माण कराया जाएगा



लोक निर्माण विभाग द्वारा बालाघाट जिले में पी.एम.के.के. योजना में 785 लाख 50 हजार रुपये की लागत से 8 विभिन्न मार्गों का निर्माण कराया जाएगा




TOC NEWS @ www.tocnews.org




ब्यूरो चीफ बालाघाट // वीरेंद्र श्रीवास 83196 08778




आपको बता दें कि निर्माण कार्य की प्रांरभिक प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग जबलपुर ने बताया कि बालाघाट जिले के 8 मार्गों में खरखड़ी पुलिया से स्कूल पहुँच मार्ग होते हुए डोगरिया, मार्ग का निर्माण, नवेगांव से डोगरिया मार्ग निर्माण,




मेहदुली से सिंकदरा वारासिवनी ,स्कूल पहुँच मार्ग निर्माण, सिकन्द्रा मदनपुर मार्ग से कोस्ते हाई स्कूल पहुँच मार्ग निर्माण, पँवारीटोला (मेढ़की) से पिपरटोला मार्ग निर्माण, भानपुर डोंगरमाली स्कूल पहुँच मार्ग निर्माण, बिटोड़ी झाड़गांव ,





स्कूल पहुँच मार्ग निर्माण और मंगेझरी भद्रीटोला बलीपाटटोला मार्ग निर्माण शामिल है। मुख्य अभियंता ने बताया कि सभी 8 मार्गों का निर्माण तय समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ करवाया जायेगा।