लोन की किश्त के लिए माईक्रोफाइनेंस कंपनी बना रही दबाव, महिलाओं ने की शिकायत



लोन की किश्त के लिए माईक्रोफाइनेंस कंपनी बना रही दबाव, महिलाओं ने की शिकायत




TOC NEWS @ www.tocnews.org




ब्यूरो चीफ मुलताई, जिला बैतूल 




मुलताई। महिला समूहों को लोन देने वाली माईक्रोफायनेंस कंपनी द्वारा  महिलाओं को किश्त देने के लिए दबाव बनाया जा रहा है जिससे महिलाएं परेशान है।




लाक डाऊन के कारण छोटे-मोटे व्यवसाय चौपट होने के कारण महिलाएं समय पर किश्त नही दे पा रही है इसलिए परेशान महिलाओं द्वारा किश्त की अवधि बढ़ाने के लिए गुरूवार एसडीएम सीएल चनाप को ज्ञापन सौंपा गया। महिला कांग्रेस सचिव राजरानी परिहार ने बताया कि समूह लोन की 6 माह की किश्त माफ कर 6 माह उपरांत किश्त वसूल की जाए तथा कोई अतिरिक्त ब्याज वसूल नही किया जाए।




रेशमा खान, चंद्रकला लघवे, मनजी लाड़े, अर्चना बनाईत, लक्ष्मी उईके, संगीता सातपुते, चंद्रकला बाई, वंदना बनकर , जायरून खान आदि महिलाओं ने बताया कि लाक डाऊन के कारण सभी की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है एैसे हालातों में माईक्रोफाइनेंस कंपनी द्वारा किश्तों की अवधि बढ़ाना चाहिए ताकि महिलाएं सुगमता से किश्त भर सकें।




उन्होने बताया कि लोन कंपनियों द्वारा किश्तों के लिए दबाव बनाने से बड़ी संख्या में महिलाएं मानसिक रूप से परेशान हो गई है। इस दौरान मुलताई सहित ग्राम बिरूल बाजार, खापा तथा कामथ की महिलाएं भी शामिल थी।