महिला ने जीती कोरोना की जंग, कहा ये आत्मविश्वास की जीत है, स्वास्थ्य महकमे ने दी बिदाई
महिला ने जीती कोरोना की जंग, कहा ये आत्मविश्वास की जीत है, स्वास्थ्य महकमे ने दी बिदाई

TOC NEWS @ www.tocnews.org


ब्यूरो चीफ मुलताई, जिला बैतूल


मुलताई। विकासखंड की पहली कोरोना पाजेटिव महिला ने कोरोना की जंग जीत ली है तथा इसका श्रेय अपने आत्मविश्वास को देते हुए कहा कि उसे पता था वह यह जंग जीत कर रहेगी और उसने यह कर दिखाया। इस अवसर पर स्वास्थ्य महकमे ने कोविड सेंटर अरिहंत लान पहुंचकर महिला को सतर्कता के निर्देश देते हुए बिदाई दी गई।


डा.पल्लव, बीईई  चंद्रकला डोंगरे, दिवाकर किनकर सहित स्वास्थ्य महकमें ने महिला पर फूल बरसाकर उसे पुष्पहार पहनाकर तालियों के साथ सम्मान किया तथा हम होगें कामयाब गीत गाकर महिला का हौसला बढ़ाया। कोरोना को मात देकर गांव जा रही महिला ने बताया कि स्वास्थ्य महकमें की वह आभारी है। जिन्होने दिन रात एक कर उसे स्वस्थ्य किया साथ ही उसे यह विश्वास था कि वह यह जंग जीत कर रहेगी और आज वह पूरी स्वस्थ्य होकर जा रही है।


महिला ने बताया कि चाहे कैसी भी विपरित परिस्थिती हो अपना आत्मविश्वास सदैव कायम रखना चाहिए जिससे बड़ी से बड़ी जंग जीती जा सकती है। इस दौरान महिला का पति भी उसके साथ था। डा.पल्लव ने बताया कि विगत दिनों उक्त महिला मुंबई से बैतूल ट्रेन से पहुंची थी। जिसका तापमान ज्यादा होने के कारण उसका सैंपल लिया गया था, जिसकी जांच के बाद महिला की रिपोर्ट कोरोना पाजेटिव आने पर तत्काल नगर के अरिहंत लान में बनाए गए कोविड सेंटर में भर्ती कर उपचार किया जा रहा था। शुक्रवार दोपहर महिला के स्वस्थ्य होने पर उसे डिस्चार्ज किया गया। 


एक सप्ताह संस्थागत क्वारांटाइन रहेगी महिला


महिला के बिदा करने के दौरान बीईई चंद्रकला डोंगरे ने महिला को समझाईश देते हुए पूरी सतर्कता बरतने का कहा गया। उन्होने कहा कि अभी गांव में सीधे वह घर नही जा सकती उसे लगभग एक सप्ताह संस्थागत तौर पर गांव के स्कूल में क्वारांटाइन  रहना होगा तथा इसके साथ ही पूरी सावधानी रखना होगा। उन्होने कहा कि मास्क लगाकर सैनेटाइजर का प्रयोग करते हुए उचित शारारिक दूरी नियम का पालन करना होगा।


अरिहंत लान को किया सेनेटाईज्ड


नगर के अरिहंत लान को कोविड सेंटर बनाया गया था जिसमें कोरोना पाजेटिव महिला का उपचार चल रहा था। महिला के डिस्चार्ज के बाद स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा अरिहंत लान की साफ-सफाई कर उसे पूरी तरह सेनेटाईज्ड किया गया ताकि किसी भी प्रकार का बाद में कोई संक्रमण ना फैल सके। इस संबन्ध में अरिहंत लान के संचालक राजू जैन ने बताया कि शासन के निर्देशों का पालन करते हुए लान को कोविड सेंटर बनाने की स्वीकृति दी गई थी। कोरोना पाजेटिव महिला के डिस्चार्ज होने के बाद पूरे लान को सेनेटाईज्ड किया जा रहा है।