मीडिया कर्मियों के साथ अभद्रता बंदूक की नोक पर छीने कैमरे और मोबाइल |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ गाडरवारा, जिला नरसिंहपुर // दीपक अग्रवाल : 9039 5134 65
साईंखेड़ा थाने में मामला दर्ज, आरोपी को जल्द किया जाए गिरफ्तार
नरसिंहपुर. मामला है नरसिंहपुर के साईं खेड़ा थाने का जहां थाने से महज 7 किलोमीटर दूर चल रहे संसारखेड़ा खदान में अवैध उत्खनन, और गांव वालों द्वारा 500 से अधिक डंपर होने की जानकारी मिलने पर मीडिया जब रेत खदान पहुंचा तो वास्तव में 500 से अधिक डंपर वहां पाए गए साथ ही जेसीबी और पोकलेन मशीनों द्वारा उत्खनन कर रेत डम्परों में भरी जा रही थी.
उक्त सारी घटना को कैमरे में रिकॉर्ड करने लिए मीडिया कर्मीयों द्वारा कैमरे और मोबाइल निकाल, रिकॉर्ड किया जाने लगा जिसे देख वहाँ उपस्थित बदमाशों ने मीडियाकर्मियों के साथ अभद्रता करते हुए बंदूक की नोंक पर कैमरे एवं मोबाइल छीन लिए, पूरे मामले में आपस में झड़प भी हुई जिसके बाद आनन-फानन में बदमाश मोबाइल और कैमरे लेकर रफूचक्कर हो गए।
वीडियो पर क्लिक करके देखें पूरी वीडियो ख़बर ...
.
मीडिया कर्मी द्वारा तत्काल थाना प्रभारी, उप पुलिस अधीक्षक सहित कलेक्टर को घटना की जानकारी दी गयी।
प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस, राजस्व सहित खनिज की टीमों को कार्यवाही के निर्देश दिए।
साईंखेड़ा थाने में पत्रकारों द्वारा मामला दर्ज कराया गया जिसमें जैन कंस्ट्रक्शन कंपनी गोटेगांव के वर्क आर्डर पर अवैध रेत उत्खनन कर रहे आदित्य पटेल, शिवा बड़कुर, विमलेश बड़कुर, कुलदीप भाटिया सहित अन्य लोगो पर मारपीट, डराने धमकाने, गाली गलौज सहित कैमरे और मोबाइल छीनने का मामला दर्ज किया गया।