नगर पालिका कर्मचारियों की लापारवाही पड़ ना जाये महंगी, नागदा नगरपालिका सोशल डिस्टेंस का नही करवा रहा पालन
नगर पालिका कर्मचारियों की लापारवाही पड़ ना जाये महंगी, नागदा नगरपालिका सोशल डिस्टेंस का नही करवा रहा पालन

TOC NEWS @ www.tocnews.org


ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567


नागदा. नगर पालिका के कर्मचारियों की लापरवाही आने वाले समय मे कही महंगी ना पड़ जाये। जल कर एवं सम्पत्ति कर जमा करवाने वाले उपभोक्ताओ की भीड़ सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाते हुवे नगर पालिका नागदा में देखी जा सकती है।


कर जमा करने वालों की लम्बी लम्बी कतारे लगती है जिसका ना तो उपभोक्ता को ख्याल रहता है और ना ही कर जमा करने वाले कर्मचारी को की सोशल डिस्टेंस का पाठ पढ़ाने वाली नगर पालिका की छत के निचे ही पढ़ाये गये पाठ की बैंड बजाई जा रही है। ना मास्क होता है ना सोशल डिस्टेंस का कोई नीयम । पालन करने वाले और पालन करवाने वाले दोनो ही नियमों को ताक पर रख कर बीमारी को निमन्त्रण दे रहे ।


नगर पालिका कर्मचारी कर वसूली में इतने मगन है की उन्हे कोविड 19 के संक्रमण का भय भी नही रहा जिसके लिये इसी नगरपालिक ने लोगों को नियमों का पालन करवाने के लिये लॉक डाऊन में क्या कूछ नही किया।


जल कर एवं संपति कर जमा करने वाले कर्मचारी अपने में ही मस्त हैं, बीमारी का कोई भय नही की अभी भी खतरा टला नही है। ध्यान है तो सिर्फ अपनी वसूली पर। उपभोक्ताओं द्वारा लगाई जाने वाली लाइनो में सोशल डिस्टेंस जैसी कोई बात दिखाई नही देती ।


जब इस विषय पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी से सम्पर्क करना चाहा तो अधिकारी के आफिस के बाहर ताला लटका दिखाई दिया । इस विषय की जानकारी के लिये नगर के अनुविभागीय अधिकारी श्री आर पी वर्मा से सम्पर्क करने पर जानकारी मिली की नगर पालिका की किसी भी जानकारी के लिये सी एम ओ ही जवाब देंगे। किन्तु विडंबना यह है की नागदा नगर पालिका के सीएमओ की संख्या ही दो हो चूकी है। जवाबदार है कौन ? यह किसी को नही पता।
नागदा नगर पालिका भगवान भरोसे ही चल रही है।


हाल ही मे नागदा के विद्या नगर में कोविड 19 का 32 वर्षिय युवक नोएडा दिल्ली से संक्रमित हो कर आया जो पोजिटिव पाया गया। जबकी नागदा का स्वास्थ विभाग अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाता आ रहा है। ओर नगर पालिका नागदा अपनी वसूली मे उलझा पड़ा है।