पालिका परिषद पांढुरना एवं पुलिस ने संयुक्त मुहिम चलाकर बिना मास्क लगाए चालकों से जुर्माना वसूला |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ पांढुर्ना, जिला छिंदवाड़ा // पंकज मदान : 9595917473
पांढुरना ( छिंदवाड़ा ) कोविड-19 कोरोना वायरस के बचाव के लिए नगर पालिका परिषद पांढुरना एवं पुलिस थाना पांढुरना द्वारा संयुक्त मुहिम चलाकर बिना मास्क लगाए, वाहन चलाने वाले, चालकों पर कार्यवाही कर 5000 का जुर्माना कर वसूल किया, 50 वाहनों के चालकों पर जुर्माना लगाया गया.
वीडियो ख़बर :- नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों की देखी गई ज्यादती
गर पालिका परिषद पांढुरना के कर्मचारियों ने वाहन चालकों के साथ अति मचाई, वाहन से चाबियां निकलकर प्रताड़ित किया गया, चाबियां निकालकर 100 प्रति व्यक्ति पर किया जुर्माना वसूलते रहें।