पांढुरना (छिंदवाड़ा) में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 4 हुई, खुली दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ पांढुर्ना, जिला छिंदवाड़ा // पंकज मदान : 9595917473
खुली दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं
पांढुरना। गुरुवार को एक और पॉजिटिव रिपोर्ट आई, ग्राम वड्डामाल ग्राम पंचायत टेमनी साहनी निवासी युवक की है. जो चेन्नई से आया था क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था, इसके पूर्व पांढुरना तहसील में कुल संक्रमित 3 लोग थे आज एक और कोरोना पॉजिटिव आने से कुल संख्या हुई 4 हो गई है।
पांढुरना शहर की दुकानों में नियम की धज्जियां उड़ाई जा रही है, दुकानों में 5 से अधिक की संख्या में ग्राहकों की भीड़ लग रही है दुकानदार सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं रख पा रहे है. यही लापरवाही रही तो पांढुरना में भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या कई गुना बढ़ोतरी होना तय है.