पांढुरना (छिंदवाड़ा ) : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुर्खियों में, गूरली PSC में प्रवेश करते ही मन प्रसन्न


पांढुरना (छिंदवाड़ा ) : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुर्खियों में, गूरली PSC में प्रवेश करते ही मन प्रसन्न


पांढुरना (छिंदवाड़ा ) : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुर्खियों में, गूरली PSC में प्रवेश करते ही मन प्रसन्न




TOC NEWS @ www.tocnews.org




ब्यूरो चीफ पांढुर्ना, जिला छिंदवाड़ा // पंकज मदान  9595917473 




पांढुरना (छिंदवाड़ा ) पांढुर्ना से 16 किलोमीटर दूर ग्राम मांगुरली में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इन दिनों सुर्खियों में है  अक्सर हम सरकारी अस्पताल की कल्पना करके ही कांप जाते हैं जीवन में आता है कि सरकारी अस्पताल कैसा होगा वहां का डॉक्टर कैसा होगा इलाज बेहतर करेगा या नहीं यह हम सभी जानते हैं .




परंतु मांगूरली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इससे हटकर है मांगूरली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रवेश करते ही मन प्रसन्न हो जाता है, सबसे पहले बाहर बगीचा बना हुआ है, बगीचे में सुंदर सुंदर फूल लगे हुए हैं, अस्पताल का रखरखाव बहुत बढ़िया है .




 





अस्पताल में पदस्थ डॉ नितिन उपाध्याय अपनी सेवाएं दे रहे हैं ग्राम मांगूरली के लोग डॉ नितिन उपाध्याय से बहुत ही खुश है, ग्राम मांगूरली के लोग कहते हैं की हमारे डॉक्टर साहब हमेशा समय पर आते हैं और अपनी सेवाएं देते हैं 




आज हमारे संवाददाता पंकज मदान ने ग्राम  मांगुरली के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया तो यह सब सत्य पाया, ऐसे कर्मवीर कर्मठ योद्धा डॉक्टर नितिन उपाध्याय को इसका श्रेय जाता है