पांढुर्णा ( छिंदवाड़ा ) पांढुरना कक्षा ग्यारहवीं में दो विषय में फेल हुए विद्यार्थियों ने जनरल प्रमोशन के लिए लगाई गुहार



पांढुर्णा ( छिंदवाड़ा ) पांढुरना कक्षा ग्यारहवीं में दो विषय में फेल हुए विद्यार्थियों ने जनरल प्रमोशन के लिए लगाई गुहार




TOC NEWS @ www.tocnews.org




ब्यूरो चीफ पांढुर्ना, जिला छिंदवाड़ा // पंकज मदान  9595917473 




पांढुर्ना, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय पांढुर्ना में अध्ययनरत छात्र छात्राओं ने गत सत्र में फरवरी माह में परीक्षा दी थी, उनका परीक्षाफल भी लाक डाउन के समय ऑनलाइन प्रकाशित हुआ था जिसमें कई छात्र-छात्राएं दो विषय में फेल हो गए हैं.




छात्र छात्राए आज एस डी एम को ज्ञापन देने के लिए एस डी एम कार्यालय पहुंचे थे परंतु एस डी एम महोदय कार्यालय में उपस्थित ना होने की वजह से उन्हें ज्ञापन नहीं दिया जा सका छात्र-छात्राओं ने बताया कि जिस प्रकार अन्य जगह जनरल प्रमोशन दिया जा रहा है उसी प्रकार हमें भी जनरल प्रमोशन मिलना चाहिए इस संदर्भ में हमारे संवाददाता ने जब प्राचार्य बी जी ढव ले से बात की तो उन्होंने बताया इन बच्चों ने लाक डाउन के पूर्व ही परीक्षा दी थी.







.



और उनका रिजल्ट भी आ गया था उसमें कई विद्यार्थी दो विषय में फेल हो चुके हैं और अब जनरल प्रमोशन की बात कर रहे हैं  छात्र-छात्राओ ने रिटोटलिंग की मांग की थी, रिटोटलिंग हो चुकी है बावजूद हमें शासन से जो आदेश मिलेंगे उसका पालन करेंगे.