पेड़ से बंधी रस्सी से झुलती युवक की लाश देख प्रत्यक्षदर्शि ने बुलाई पुलिस, शहर में मची सनसनी



पेड़ से बंधी रस्सी से झुलती युवक की लाश देख प्रत्यक्षदर्शि ने बुलाई पुलिस, शहर में मची सनसनी 




TOC NEWS @ www.tocnews.org




ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567





फांसी के फंदे पर झूला युवक, हालत गंभीर





नागदा जं.। औद्योगिक शहर नागदा में 21 जून 2020 रविवार की शाम बिड़ला ग्राम क्षेत्र ओर मण्डी को जोड़ने वाले ओवर ब्रिज के समीप रेल्वे कॉलोनी निवासी युवक राजेश पिता भीम सिंह उम्र 24 वर्ष ने ग्रेसिम उद्योग के निजी हवाई पट्टी के समीप बबूल के पेड़ पर फांसी का फ़ंदा डाल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।




घटनास्थल को कूछ प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा देखा गया की युवक फांसी के फंदे पर झुल रहा है। युवक को मृत समझ कर लोगो ने पुलिस ओर पत्रकार दोनो को युवक के फ़ासी पर लटकने की सूचना दी। बिड़ला ग्राम पुलिस तत्काल घटना स्थल पहुच कर युवक को फंदे से निचे उतारा। थाना प्रभारी हेमंत जादौन ने युवक को तत्काल शासकीय अस्पताल पहुँचाया जहाँ पर डॉक्टरों ने जांच मे युवक को ज़िंदा पाया और शुरुआती जांच के बाद इलाज के लिए उज्जैन रेफर कर दिया।


इसे भी पढ़ें :- RTI में अड़ंगेबाज अधिकारी दीपमाला तिवारी उपसंचालक खनिज पर एक लाख का जुर्माना, अपनाएं थे ये हथकंडे, सूचना आयुक्त का सराहनीय फैसला 





NAGDA FANSI PR LATKA ANI NEWS


पेड़ से बंधी रस्सी से झुलती युवक की लाश देख प्रत्यक्षदर्शि ने बुलाई पुलिस, शहर में मची सनसनी






*बिड़ला ग्राम थाना प्रभारी हेमंत सिंह जादौन ने बताया कि कुछ युवकों द्वारा पुलिस को घटना के बारे मे बताते हुवे एक व्यक्ति द्वारा फांसी लगा लेने की सूचना दी। घटना वाली जगह पर पहुँच कर आरक्षक कालूराम की मदद से युवक को बबूल के पेड़ से उतारा गया फिर शासकीय अस्पताल भेजा गया। जादौन ने बताया कि युवक के पास से देशी शराब का एक क्वार्टर ओर पानी की बोतल भी मिली है।


इसे भी पढ़ें :- फोरलेन पर तालाब के नाम पर काली मिट्टी का हुआ जमकर उत्खनन, बांध के ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने प्रशासन ने किया सहयोग



मेडिकल ऑफिसर डॉ. कमल सोलंकी ने बताया कि युवक की हालत गंभीर है और वो होश में नही है इसीलिए उसे उज्जैन जिला अस्पताल रेफर किया जा रहा है।